Stock picks: 28 मार्च को नई (अप्रैल) सीरीज के पहले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिकी टैरिफ की चिंता के चलते ऑटो और आईटी शेयरों के दबाव में रहने के साथ बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 फीसदी नीचे 77,414.92 पर और निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 फीसदी नीचे 23,519.35 पर बंद हुआ। वहीं, साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.5 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई । जबकि मार्च महीने के दौरान दोनों इंडेक्सों में 6 फीसदी की बढ़त हुई।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि वैश्विक अस्थिरता के बीच इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करेंगे। बाजार में स्टॉक-स्पेसिफिक कार्रवाई जारी रहेगी। बाजार की हालिया तेजी में अलग-अलग सेक्टरों की भागीदारी को देखते हुए उनकी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा स्टील और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में खरीदारी की सलाह है। इसके अलावा उनको ग्लेमार्क फार्मा भी पसंद है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ( Hindustan Aeronautics): धर्मेश शाह का कहना है कि इस स्टॉक में 3,948 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 4,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 4,160-4,280 रुपये की रेंज में खरीदारी की जा सकती है। शेयर ने 100-वीक ईएमए से एक मजबूत रिबाउंड दिया है। इससे स्टॉक को आठ महीने की फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ऊपर उठने में मदद मिली है। खास बात यह है कि मौजूदा अप मूव बढ़ते वॉल्यूम का सपोर्ट है। इससे आगे और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं।
टाटा स्टील (Tata Steel) : इस स्टॉक पर धर्मेश की सलाह है कि 153-159 रुपये की रेंज में 176 रुपये के लक्ष्य के लिए 146 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। नौ महीने के फॉलिंग चैनल से आया ब्रेकआउट करेक्शन खत्म होने का संकेत है। स्टॉक में अब अप अपट्रेंड की बहाली के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा,यूएस डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भी मेटल शेयरों को सपोर्ट मिलेगा।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) : धर्मेश की राय है कि इस स्टॉक के 384 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 470 रुपये के लक्ष्य के लिए 408-420 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकता है। दिसंबर 2024 के हाई से फरवरी 2025 के निचले स्तर तक 32 फीसदी करेक्शन के बाद, शेयर ने हाल की वोलैटिलिटी के बावजूद 100-वीक ईएमए के आसपास एक बेस बनाया है। स्टॉक अब कंसोलीडेशन से बाहर आ गया है और इसमें हायर हाई लो फॉर्मेशन देखने को मिला है। यह स्टॉक में करेक्शन पूरा होने और फिर से चेजी आने का अच्छा संकेत है।
ग्लेमार्क फार्मा (Glenmark) : ग्लेनमार्क फार्मा चार्ट का मंथली कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न जैसा दिखता है। छह महीने के करेक्शन के दौर के बाद एनगल्फिंग पैटर्न का बनना एक अच्छा संकेत है। आने वाले हफ्तों में 1,700 रुपये की ओर चल रहा अप मूव और आगे बढ़ सकता है। स्टॉक के लिए 1,418 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।