वीकली क्लोजिंग सत्र के दौरान निफ्टी 50 में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। गुरुवार 22 मई को सेंसेक्स में भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू होने की संभावना है। निवेशक ग्लोबल बांड बेच रहे हैं,जिससे डेट मार्केट में मंदी आ रही है। सुबह 7.30 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 50 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,789 पर दिख रहा था। इससे भी बाजार की सुस्त शुरूआत के संकेत मिल रहे हैं।
अमेरिका में बढ़ते घाटे की चिंताओं के कारण पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट गहरे लाल रंग में बंद हुआ। इससे यूएस ट्रेजरी यील्ड में उछाल आया। खराब ग्लोबल संकेतों की बीच बाजार में कमजोर शुरुआत की उम्मीद है। US की बॉन्ड टेंशन का डर बाजार पर हावी हो गया है। निवेशकों की नजरें अमेरिकी कांग्रेस में चल रहे टैक्स और स्पेंडिंग बिल पर टिकी हुई। इससे संघीय घाटा काफी बढ़ सकता है।
कल डाओ जोन्स में 1.91 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.61 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, टेक हैवी नैस्डैक कंपोजिट में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इन तीनों सूचकांकों में कल एक माह का सबसे खराब दिन देखने को मिला था।
अमेरिका के बढ़ते घाटे की चिंताओं के कारण वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद एशियाई शेयर बाजार में भी गिरावट आई । इसके अलावा ट्रेजरी में भी गुरुवार को गिरावट जारी रही। जापान के निक्केई ,दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोसडैक के साथ-साथ हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में भी आज कारोबार के दौरान एक-एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है।
पिछले कारोबारी सत्र में दलाल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद निफ्टी 130 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 410 अंको की तेजी देखने को मिली। कल लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे थे। लेकिन डिफेंस इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आई थी। यह इंडेक्स 3.5 फीसदी से अधिक चढ़ा था।
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी रूप से, बाजार को 24,950 के करीब रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और इसमें तेज करेक्शन हुआ। हालांकि, निफ्टी अंततः 24,650 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा,जो काफी हद तक पॉजिटिव है। ऐसा लगता है कि इंट्राडे मार्केट की बनावट नान-डायरेक्शनल है। जब तक निफ्टी 24,650 और 25,000 के बीच कारोबार कर रहा है, तब तक रेंज-बाउंड कारोबार जारी रहने की संभावना है। 25,000 से ऊपर का ब्रेकआउट बाजार को 25,100-25,150 तक ले जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।