Credit Cards

निफ्टी में फंसने के पूरे चांस आ रहे है नजर, बाजार में अब सावधानी से ट्रेड करने में होगी भलाई

निफ्टी बैंक में अभी “SELL ON RISE” की राय देने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 55840-55010 टूटा और होल्ड किया तो नीचे 55540-55631 दिखेगा, इसी हिसाब से ट्रेड करें। 55200-55240 फिर हासिल हुआ तो ऊपर की ओर 55381-55510 टेस्ट करेगा

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
कल दायरे में रहा, दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली जारी है । उन्होंने इंडेक्स शॉर्ट किया है।

Nifty Strategy for Today: भारतीय शेयर बाजार इस समय ग्लोबल फैक्टर्स और घरेलू दबाव के बीच तालमेल बनाने की कोशिश कर रहा है। सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है।  FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। FII ने पिछले दो सेशन में 6,461 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की, जिसने बाजार का मूड और खराब किया। ऐसे में निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25131-25179/25210 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25265-25283/25310 पर है। वहीं पहला बेस 24983-25020 पर है जबकि बड़ा बेस 24847/24874-24931 पर है।

कल दायरे में रहा, दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। FIIs की कैश में बिकवाली जारी है । उन्होंने इंडेक्स शॉर्ट किया है। FIIs की तरफ से अब नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स 1.45 LK है। कल IT टूटा, अब निफ्टी बैंक भी गिरावट में शामिल हुई है। 20DEMA पर निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों का LOW बना।

मंथली एक्सपायरी के नजदीक निफ्टी की क्लोजिंग अहम है। 25200-25300 पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। 25000 पर पुट राइटर्स जमें, नीचे 24800 पर पुट राइटर्स है।

वीरेंद्र कुमार के मुताबिक बाजार में अब सावधानी से ट्रेड करें, निफ्टी में यहां फंसने का भी पूरा चांस है। निफ्टी के 25000/24983 जोन में WHIPSAWS (किसी एक दिशा में ट्रेंड की उम्मीद करना लेकिन अचानक कीमत आपके विपरीत दिशा की और चली जाए) संभव है। 24983-25020 टूटा तो 24847/24874-24931 दिखेगा। निफ्टी बैंक पर उस वक्त नजर रखें। बेस-1 आया और ऊपर टिका तो पुलबैक में रजिस्टेंस-1 संभव है।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55381-55510 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55635-55710/55867 पर है। वहीं पहला बेस 55840-55010 पर है जबकि बड़ा बेस 55540-55631 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल ऑप्शन बेस पर टूटा, कोई पुलबैक नहीं मिला और 20DEMA टेस्ट किया ।55000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स, लेकिन कुछ शॉर्ट सौदे कम भी हुए। 55500-55800 और फिर 56000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स का जोन दिखा। 55000 अभी भी पुट राइटर्स का जोन, बेस-1 पर निफ्टी बैंक के सब एवरेज है।

निफ्टी बैंक में अभी “SELL ON RISE” की राय देने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 55840-55010 टूटा और होल्ड किया तो नीचे 55540-55631 दिखेगा, इसी हिसाब से ट्रेड करें। 55200-55240 फिर हासिल हुआ तो ऊपर की ओर 55381-55510 टेस्ट करेगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।