Get App

कल की तूफानी तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव

Divis Lab के स्टॉक में AshishBahety.com के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 6150 के स्ट्राइक वाली कॉल 240 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 260/280 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 13, 2025 पर 10:45 AM
कल की तूफानी तेजी के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव
KEI Industries पर Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 3419 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज हल्का दबाव दिखाई दे रहा है। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट गिरकर 24700 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी में भी करीब 300 प्वाइंट की कमजोरी नजर आई। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने डिवीज लैब पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने बीएसई पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश पालवीय ने चार्ट के चमत्कार के लिए ग्लेनमार्क फार्म पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने केईआई इंडस्ट्रीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Divis Lab

AshishBahety.com के आशीष बहेती ने Divis Lab के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 6150 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 240 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 260/280 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Glenmark Pharma Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने Glenmark Pharma में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Glenmark Pharma में 1428 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1460/1480 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1405 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें