Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Ramco Cement के स्टॉक पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Ramco Cement का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 990 से 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 969 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 959 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड May 13, 2025 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
Tube Investments पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2997 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 3100 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 39.62 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 82469.52 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 20.05 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़ कर 24945.65 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1221 शेयर बढ़े। जबकि 465 शेयर गिरे। निफ्टी पर सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, बीईएल, इंडसइंड बैंक, सिप्ला और टेक महिंद्रा के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत इंफोसिस, हिंडाल्को, विप्रो, अल्ट्राटेक और ट्रेंट के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dixon Technologies

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डिक्सन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 16400 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 16750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 16250 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tube Investments

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में ट्यूब इनवेस्टमेंट्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2997 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 3100 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2960 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ramco Cement

राजेश सातपुते ने आज के लिए सीमेंट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि रैमको सीमेंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 969 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 990 से 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 959 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tata Steel Share Price: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, ब्रोकरेज फर्मों से जानें करें मुनाफावसूली या अभी और करें खरीदारी

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindustan Aeronautics

आशीष बहेती ने आज के लिए डिफेंस सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पसंद आ रहा है। इसमें 4495 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4600 से 4700 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4420 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation

शिवांगी सरडा ने आज के लिए एविएशन कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5513 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5740 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Pidilite

राजेश पालवीय ने आज के लिए पेंट सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पिडीलाइट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3097 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3160-3170 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3080 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 13, 2025 9:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।