Tata Steel Share Price: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, ब्रोकरेज फर्मों से जानें करें मुनाफावसूली या अभी और करें खरीदारी

Tata Steel Share Price: सीएलएसए ने टाटा स्टील पर होल्ड रेटिंग देकर इसका टारगेट 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। स्टैंडअलोन वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 3% रही। कंपनी की सीजनल मजबूती, क्षमता बढ़ोतरी से वॉल्यूम बढ़ा है। कंपनी ने FY26 में 11,500 करोड़ रुपये लागत घटाने का गाइडेंस रखा है

अपडेटेड May 13, 2025 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
Tata Steel Share Price: जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुने से ज्यादा हुआ। रेवेन्यू में 4% का दबाव देखने को मिला। कंपनी का EBITDA सुस्त नजर आया। हालांकि मार्जिन में हल्का सुधार दिखा। कंपनी अपनी सहयोगी T Steel Holdings में ढाई बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। Q4 में कंपनी को 388.6 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ। कंपनी की अन्य आय 175.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 461 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 3.60 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अलग-अलग राय दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज फर्म ने दिग्गज स्टील स्टॉक पर क्या टारगेट दिया है।

BROKERAGES ON TATA STEEL

MS ON TATA STEEL

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से 3% कम देखने को मिला। कमजोर रियलाइजेशन के चलते EBITDA अनुमान से कम रहा। कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। तिमाही आधार पर नेट कर्ज में गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 125 रुपये तय किया है


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

CLSA ON TATA STEEL

सीएलएसए ने टाटा स्टील पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कंसोलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। सालाना आधार पर स्टैंडअलोन वॉल्यूम ग्रोथ 3% रहा। कंपनी की सीजनल मजबूती, क्षमता बढ़ोतरी से वॉल्यूम बढ़ा है। कंपनी ने FY26 में 11,500 करोड़ रुपये लागत घटाने का गाइडेंस रखा है। भारत, UK, नीदरलैंड में लागत घटाने का गाइडेंस दिया है। सेविंग्स को EBITDA, कैश फ्लो में बदलना अहम होगा

JEFFERIES ON TATA STEEL

जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। तिमाही आधार पर EBITDA/टन 8% बढ़कर 12500 रुपये रहा। तिमाही आधार पर नेट कर्ज में 4% की गिरावट देखने को मिली।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।