Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Care Ratings पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 24.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 109.7 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 28.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 32% से बढ़कर 43.2% रही
Maruti पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर 12640 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है। कल निफ्टी ऑटो में ब्रेकआउट देखने को मिला
Top 20 Stocks Today-अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की उम्मीद से कच्चे तेल में उछाल नजर आया। कच्चे तेल का भाव करीब डेढ़ परसेंट उछलकर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। ब्रेंट 65 डॉलर के करीब पहुंचा। लेकिन सोने की कीमतों में 3 परसेंट की गिरावट दिखाई दी। COMEX GOLD का भाव 3,250 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट सीमेंट के अलावा गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Care Ratings और Maruti सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) SRF (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 422 करोड़ रुपये से बढ़कर 526 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3,570 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 957 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 19.5% से बढ़कर 22.2% रही
2) CARE RATINGS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 24.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 109.7 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 28.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 32% से बढ़कर 43.2% रही
3) AETHER INDUSTRIES (RED)
नॉन रिटेल निवेशकों के लिए आज से OFS खुलेगा। प्रमोटर पूर्णिमा देसाई OFS के जरिए 6.77% हिस्सा बेचेंगी। OFS के लिए फ्लोर प्राइस 700 रुपये/शेयर तय हुआ है। रिटेल निवेशकों के लिए 14 मई को OFS खुलेगा
4) PAYTM (RED)
कंपनी में आज 2200 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के जरिए ANTFIN 4% तक हिस्सेदारी बेच सकता है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 809.7 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 6.5% डिस्काउंट पर डील संभव है
5) SWIGGY (RED)
189.75 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खुला
6) NIVA BUPA HEALTH INSURANCE (RED)
104.5 करोड़ शेयरों का IPO लॉक-इन आज खत्म होगा
7) MISHRA DHATU NIGAM (GREEN)
पीएम मोदी ने पाकिस्तान से तनाव के बीच मिलिटरी के लिए मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही
8) ABB (RED)
नोमुरा ने स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग देकर इसका टारगेट 4,970 रुपये तय किया है
9) UPL (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 810 रुपये प्रति शेयर तय किया है
शेयर 12640 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है। कल निफ्टी ऑटो में ब्रेकआउट देखने को मिला
2. ASHOK LEYLAND (GREEN)
कल निफ्टी ऑटो में ब्रेकआउट देखने को मिला
3. AARTI INDUSTRIES (GREEN)
कल केमिकल शेयरों में रिवर्सल देखने को मिला। अब शेयर 200DEMA को टेस्ट कर रहा है
4. APL APOLLO (GREEN)
कल शेयर में बड़ा रेंज ब्रेकआउट देखने को मिला। सितंबर 2023 के बाद शेयर फॉलिंग चैनल तोड़ने के करीब पहुंचा है
5. BRITANNIA (GREEN)
एफएमसीजी में खरीदारी देखने को मिली। इस स्टॉक में तेजी का संकेत दिख रहा है। इसमें लॉन्ग में निरंतर वृद्धि देखी गई
6. CESC (GREEN)
शेयर 168 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
7. COFORGE (GREEN)
शेयर 8200 के मेगा सप्लाई जोन के पार निकला
8. ITC (GREEN)
इसमें लॉन्ग ऐड हुए हैं लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
9. MAX HEALTHCARE (GREEN)
शेयर 1170-75 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
10. BAJAJ FINSERV (GREEN)
कल शेयर में 20DEMA से पुलबैक देखने को मिला
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)