एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और इंफोसिस जैसे दिग्गजों के दम पर निफ्टी में रौनक नजर आ रही है। निफ्टी 19750 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त दिख रही है। मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन नए शिखर पर पहुंचा। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिवांगी सरडा ने टाइटन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने रिलायंस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चंबल फर्टिलाइजर पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने यूनो मिंडा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Titan
शिवांगी सरडा ने Titan के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 3380 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 49 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 70 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 30 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
राजेश सातपुते ने Reliance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Reliance में 2378 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2400/2420 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2355 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Chambal Fertilizer
कविता जैन ने Chamabal Fertilizer पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Chamabal Fertilizer में 310 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 314/317 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 306 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Uno Minda
नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Uno Minda का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Uno Minda के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 647 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 780 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)