BTST/STBT Calls: शुक्रवार को 2 दिनों की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। IT, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में दबाव नजर आया। लेकिन तेल-गैस, PSE, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी नजर आई। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल - SBI Life
राजेश सातपुते ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई लाइफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1454 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1510 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1435 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
कविता जैन ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आईसीआईसीआई प्रू में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 677 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 695 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 672 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - Dalmia Bharat
रचना वैद्य ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए डालमिया भारत में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1813 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1795 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1823 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - SRF
मानस जायसवाल ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसआरएफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2301 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2375 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2269 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का BTST कॉल - Varun Beverages
आशीष बहेती ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए वरुण बेवरेजेज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 655 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 665 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 645 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)