Get App

अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

Sun Pharma पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कमाई के लिए Sun Pharma के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 1880 से 1900 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 1859 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 1850 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 10:53 AM
अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें
Lupin पर Arihant Capital की कविता जैन ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 2270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन और जनवरी सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 227 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 63 प्वाइंट की बढ़त ली। फार्मा, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव नजर आया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Sun Pharma

प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सन फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1859 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1880 से 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - Titan

रचना वैद्य ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए टाइटन में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3333 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 3290 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3353 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें