Get App

ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर इन 9 कंपनियों के शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने ICICI बैंक का बढ़ाया टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 9 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्री सीमेंट, ICICI बैंक, हिंडाल्को और UPL सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजों का आकलन करने के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की है। आइए इन स्टॉक्स और इनके टारगेट प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं-

Vikrant singhअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 9:48 AM
ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर इन 9 कंपनियों के शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने ICICI बैंक का बढ़ाया टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टैनली ने ICICI बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 9 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्री सीमेंट, ICICI बैंक, हिंडाल्को और UPL सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजों का आकलन करने के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की है। आइए इन स्टॉक्स और इनके टारगेट प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ब्रिटानिया के शेयर को 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी और इसके लिए 5,800 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 के नतीजे अपेक्षाओं से कम रहे हैं। वहीं मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भी ब्रिटानिया के शेयर को ‘इक्वल-वेट’ रेटिंग दी है और इसके लिए 5,424 प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को महंगाई के चलते मांग और मुनाफे में कमी का सामना करना पड़ा है। कंपनी आगे मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने लक्ष्य को घटा भी सकती है।

2. जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks)

जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की अलग-अलग राय है। मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ‘इक्वल-वेट’ रेटिंग दी है और इसके लिए 620 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा डिमांड ट्रेंड में धीमी गति से सुधार हो रही है। वहीं जेफरीज ने जुबिलैंट फूड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 880 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने कठिन आर्थिक माहौल में भी पॉजिटिव SSSG बनाए रखी है और इसके डिलीवरी सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें