Get App

Top Picks: एक्सपर्ट्स की ये "Buy रिकमेंडेड" स्टॉक कराएंगी मुनाफा, दांव लगा कमा सकते है मोटा पैसा

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 22900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी की रफ्तार और तेज हुई है।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
राजेश सातपुते BHEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 198 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 22900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी की रफ्तार और तेज हुई है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ये दोनों ही इंडेक्स करीब 2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है। इस बीच रियल एस्टेट शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स एक परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। तमिलनाडु में नए प्रोजेक्ट से महिंद्रा लाइफस्पेस 10 परसेंट दौडा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट भी 2-4 परसेंट मजबूत देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। एंजेल वन और CAMS 3-4 परसेंट भागे है। CDSL और BSE भी 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है । ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Aurobindo Pharma -प्रकाश गाबा Aurobindo Pharma के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150-1170 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

NCC- मानस जयसवाल NCC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 188.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 197.50 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

HDFC AMC- आशीष बहेती HDFC AMC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3890 - 3990 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रशांत सावंत की पसंद

ABB India- प्रशांत सावंत ABB India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5575-5600 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष चतुरमोहता की पसंद

Kotak Mahindra Bank-आशीष चतुरमोहता Kotak Mahindra Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2200 - 2300 रुपये का टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।

राजेश सातपुते की पसंद

BHEL (Fut)- राजेश सातपुते BHEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 198 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 212-218 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Stock Market: बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है ये बैंक शेयर, मेटल सहित इन शेयरों में भी प्रॉफिट संभव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2025 11:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।