बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 22900 के पार निकला है। बैंक निफ्टी की रफ्तार और तेज हुई है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ये दोनों ही इंडेक्स करीब 2 फीसदी की मजबूती दिखा रहे है। इस बीच रियल एस्टेट शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स एक परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। तमिलनाडु में नए प्रोजेक्ट से महिंद्रा लाइफस्पेस 10 परसेंट दौडा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट भी 2-4 परसेंट मजबूत देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। एंजेल वन और CAMS 3-4 परसेंट भागे है। CDSL और BSE भी 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है । ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
Aurobindo Pharma -प्रकाश गाबा Aurobindo Pharma के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150-1170 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
NCC- मानस जयसवाल NCC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 188.50 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 197.50 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
HDFC AMC- आशीष बहेती HDFC AMC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3750 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3890 - 3990 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
ABB India- प्रशांत सावंत ABB India के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5340 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5575-5600 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Kotak Mahindra Bank-आशीष चतुरमोहता Kotak Mahindra Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2200 - 2300 रुपये का टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।
BHEL (Fut)- राजेश सातपुते BHEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 198 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 212-218 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।