Get App

Stock Market: बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है ये बैंक शेयर, मेटल सहित इन शेयरों में भी प्रॉफिट संभव

अनुज सिंघल ने कहा कि मेटल सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। 12% सेफगार्ड ड्यूटी की उम्मीद से जोश नजर आ रहा है। शेयर में 50 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:54 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि SBI बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है। SBI काफी ओवर सोल्ड है, शॉर्ट कवर हो रहे हैं। पिछले 11 में से 8 सत्रों में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।

बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स 75,330 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 22850 के ऊपर बना हुआ है। DGTR की सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश के बाद मेटल शेयर चमके है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ टाटा स्टील करीब 2 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में मेटल शेयर (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि आज JSW स्टील, टाटा स्टील, JSPL, SAIL पर नजर रखें। दरअसल, DGTR ने 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। अनुज सिंघल ने कहा कि इन शेयरों में बड़े गैप-अप पर खरीदारी ना करें। उन्होंने कहा कि हमने कल ही इन शेयरों को खरीदने की राय दी थी। आज सिर्फ अपना मुनाफा बढ़ाने की सोचें। ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली भी आ सकती है। ध्यान रखिये ये प्रस्ताव है, अंतिम मंजूरी कैबिनेट से मिलेगी। बाकी की रैली कैबिनेट से मंजूरी के बाद आएगी।

SBI पर फोकस (GREEN)


अनुज सिंघल ने कहा कि SBI बैंक निफ्टी की तेजी में शामिल हो सकता है। SBI काफी ओवर सोल्ड है, शॉर्ट कवर हो रहे हैं। पिछले 11 में से 8 सत्रों में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है। शेयर अपने 20 DEMA के सपोर्ट से कल अच्छी खरीदारी रही। तेजी में 200 DMA तक चढ़ सकता है।

JINDAL STAINLESS

अनुज सिंघल ने कहा कि मेटल सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। 12% सेफगार्ड ड्यूटी की उम्मीद से जोश नजर आ रहा है। शेयर में 50 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। दो दिन से वायदा में जोरदार लॉन्ग बने।

REC

पावर से जुड़े शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। REC में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। 100 WMA को पार करने में कामयाब रहा। 4 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। PCR एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर है। पिछले तीन दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

Stock Market Strategy: बुल्स की बाजार में वापसी, अनुज सिंघल से जानें आखिर क्या बदला बाजार में और अब कहां होनी चाहिए आपकी नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 19, 2025 9:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।