Credit Cards

Big Stock Today: EVs में नए लॉन्च का इस ऑटो कंपनी को मिलेगा फायदा, इन शेयरों में भी दिखेगा आज भरपूर एक्शन

Big Stock Today: Goldman Sachs की खरीदारी की राय दी है और टार्गेट प्राइस 3600 रुपये दिया है। वहीं Kotak Inst Eqt ने रेटिंग अपग्रेड करके खरीद की राय दी है और शेयर के लिए 3150 रुपये का टारगेट सेट किया है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि SUVs में मजबूत ग्रोथ, EVs में नए लॉन्च का फायदा होगा

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि चीन की NPC बैठक से पहले मेटल शेयरों पर फोकस देखने को मिलेगा।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत होने के संकेत मिल रहे है। कल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे है।ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। बाजार पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि 5 दिन तक रोज निफ्टी 24,450-24,500 से फिसला है। जबतक 24,500 के ऊपर बंद नहीं होते, टेक्सचर खराब है। अभी बाजार का टेक्सचर “Sell on rally” है। रैली के फेल होने का इंतजार करें और तब बेचें। खरीदारी के लिए स्क्रीन पर स्थिरता का इंतजार करें। अगर 24,200 बचे तो 24,150 के SL के साथ खरीदारी करें।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में NMDC (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि चीन की NPC बैठक से पहले मेटल शेयरों पर फोकस देखने को मिलेगा। NPC की बैठक में वित्तीय पैकेज पर फैसला संभव है। साल-दर -साल आधार पर अक्टूबर में प्रोडक्शन 4% बढ़ा है जबकि 4.07 mt पर रहा। वहीं अक्टूबर में बिक्री 17% बढ़ी है। अनुज सिंघल एनएमडीसी के शेयरों पर बुलिश हैं।


फोकस में M&M (GREEN)

Goldman Sachs की खरीदारी की राय दी है और टार्गेट प्राइस 3600 रुपये दिया है। वहीं Kotak Inst Eqt ने रेटिंग अपग्रेड करके खरीद की राय दी है और शेयर के लिए 3150 रुपये का टारगेट सेट किया है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि SUVs में मजबूत ग्रोथ, EVs में नए लॉन्च का फायदा होगा। अच्छे मॉनसून से फार्म इक्विपमेंट कारोबार में सुधार देखने को मिला । FY25-FY27 के दौरान EBIT में 20%, FCF में 100% CAGR संभव है। Kotak Inst Eqt ने कहा कि 2HFY25E के दौरान ट्रैक्टर सेगमेंट में ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। शेयर 20X FY26E के आकर्षक वैल्युएशन पर है।

फोकस में सनफार्मा (RED)

US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने Leqselvi लॉन्च पर रोक लगाई है। Incyte Corporation की याचिका पर फैसला सुनाया है। बाल झड़ने के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। सन फार्मा ने फैसले के खिलाफ अपील का इरादा जताया है। FY25 में Leqselvi के लॉन्च को अर्निंग अनुमान में शामिल किया था। FY25F/26F/27F के दौरान अर्निंग में 0.4%/3.1%/5.2% का असर संभव है।

Market Outlook: नया महीना, नई उम्मीदें! अनुज सिंघल से जानिए क्या नवंबर बदल देगा Market की कहानी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।