बाजार पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। बाजार की चाल पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए अब अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार कर जाता है तो फिर इसमें 1200-1300 अंकों की और तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि इस समय बैंक निफ्टी से ज्यादा मक्खनदार पैटर्न छोटे फाइनेंशियल बैंकों में है। इनमें से सारे के सारे तेजी के मूड में हैं। इनमें समस्या ये है कि किसको लें और किसको छोड़ें।
उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू बैंकों में अब फिर से तेजी के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। यहां से अब ये फिर से तेजी पकड़ते दिखेंगे है। सुशील ने बताया कि उन्होंने अपने ग्रहकों के सरकारी बैंकों में खरीदारी करवाई भी है।
टीसीएस में आ सकती है बड़ी गिरावट
आईटी शेयरों की बात करते हुए सुशील ने कहा कि वे लार्जकैप आईटी शेयरों में टीसीएस में सेल सिगनल का इंतजार कर रहे हैं। उनका मानना है कि ये शेयर वापस जब गिरेगा तो बहुत बुरी तरह से गिरेगा। उन्होंने बताया कि लार्जकैप आईटी में सिर्फ विप्रो ही ऐसा शेयर है जिसमें तेजी आ सकती है। सुशील ने बताया कि 2-3 दिन पहले उन्होंने अपने ग्राहकों से इस स्टॉक में खरीदारी करवाई है। इंफोसिस में भी उनका बियरिश नजरिया है।
केमिकल शेयरों में गिरावट पर खरीदारी के मौके
केमिकल शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि केमिकल शेयरों में गिरावट पर खरीदारी के मौके होते हैं। उन्होंने बताया कि 1-2 दिन पहले ही अपने क्लायंट्स से आरती इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने को कहा था। 620 रुपए वाला यह स्टॉक वापस 900 रुपए तक जा सकता है।
मिड और स्मॉल कैप फार्मा में अगले 3-6 महीने के नजरिए से करें खरीदारी
फार्मा पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि फार्मा के लार्जकैप काफी भाग चुके हैं। वहीं, मिडकैप में बॉयोकॉन और शिल्पा मेडिकेयर में बने हुए हैं। रोसारी बॉयोटेक में भी हाल ही में खरीदारी की सलाह दी गई थी। फार्मा में ट्रेड़िग ने करके मिड और स्मॉल कैप फार्मा में अगले 3-6 महीने के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह होगी।
RBL BANK में मजबूत बॉय सिगनल
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि RBL BANK में मजबूत बॉय सिगनल दिख रहा है। दीवाली तक ये शेयर 350 रुपए तक जा सकता है। उनका मानना है कि यहां से बंधन बैंक में भी 25-30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। इस तरह सिटी यूनियन बैंक में भी वर्तमान स्तरों से 20 फीसदी की तेजी मुमकिन है।
सुशील केडिया के राकेट शेयर
अपने राकेट शेयर बताते हुए सुशील ने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में टेस्टी बाइट्स तेजी पकड़ने के लिए तैयार है। दीवली नहीं तो क्रिसमस तक 10500 रुपए वाला ये स्टॉक 30000 रुपए की चाल दिखा सकता है। वहीं, फाइनेंशियल शेयरों में सुशील को Angel One में जोरदार तेजी की उम्मीद दिख रही है। उनका मानना है कि ये शेयर 3-4 महीनों में 4600 रुपए तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।