सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया, EQUINOX Research के पंकज रांदड़ और SAMCO Securities के ओम मेहरा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 4.26% का रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 4.10% का रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 5.38% का रिटर्न दिया। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY TVS Motor
जतिन गेडिया ने इसमें 2853 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2810 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Timken India
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 3454 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Nalco
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 192 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 186 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 207 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY M&M Finance
जतिन गेडिया ने इसमें 268 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 285 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 262 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।