Get App

सिर्फ 4 दिन में तीनों एक्सपर्ट्स ने कमाया 5% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए सभी दिग्गजों ने 5 स्टॉक्स पर खेला दांव

TVS Supply Chain पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 195 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 215 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Mtar Tech पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 2029 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2240 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 12:29 PM
सिर्फ 4 दिन में तीनों एक्सपर्ट्स ने कमाया 5% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए सभी दिग्गजों ने 5 स्टॉक्स पर खेला दांव
IRFC पर मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने 182 रुपये के लेवल पर 195 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 5.28%% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 8.40% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 5.94% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला शेयरः BUY TVS Supply Chain

आशीष कयाल ने इस स्टॉक में 195 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 215 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 188 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें