HDFC बैंक ने बाजार के सेंटिमेंट खराब किये। बैंक के कमजोर Q1 अपडेट्स के बाद शेयर 4 परसेंट तक टूट गया। बैंक निफ्टी करीब 700 प्वाइंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने अपोलो टायर पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने सिंजीन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एस्ट्रल पर दांव लगाया। जबकि आस्था जैन ने वोल्टएम्प ट्रांसफॉर्मर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Apollo Tyres
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Apollo Tyres स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 530 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 18 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 27 से 34 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Syngene पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Syngene में 728 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 745/750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 724 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Astral
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Astral पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Astral में 2428 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2550 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2380 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Voltamp Transformers
Hem Securities की आस्था जैन ने मिडकैप सेगमेंट से Voltamp Transformers का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Voltamp Transformers के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 6536 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 8250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )