मार्केट टेक्निकल्स पर चर्चा करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि बाजार में एक शॉर्टकवरिंग रैली है। बाजार में काफी बिकवाली आ चुकी थी। शुक्रवार को भी शॉर्ट कवरिंग ही थी। आज भी शॉर्ट कवरिंग ही हुई है। राहुल का मानना है कि दो दिन की ये तेजी सिर्फ एक बाउंस बैक है। डेटा या चार्ट में अभी तक ट्रेंड रिवर्सल के कोई संकेत नहीं हैं। राहुल का कहना है कि ये बाउंस बैक 24400 तक खिंच सकता है। अगर आपको पोजीशन फंसे हुए थे तो ये उछाल पोजीशन काटने के लिए बहुत अच्छा मौका है।
बाजार का ट्रेंड बदलने में लगेगा समय
राहुल ने आगे कहा कि बाजार का ट्रेंड बदलने में अभी समय लग सकता है। इसके बाद बाजार टाइम करेक्शन के दौर में जा सकता है। ऐसे में बाजार में प्योर ट्रेडिंग के नजरिए से कारोबार करें। इस समय बहुत आक्रामक और बड़ी पोजीशन लेने की जरूरत नहीं है। जो पोजीशन अटके हुए हैं वहां से आप निकलने को मौके खोज सकते हैं।
बैंक निफ्टी में 52500-52400 के आसपास मल्टीपल रजिस्टेंस
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि बैंक निफ्टी में 52500-52400 के आसपास मल्टीपल रजिस्टेंस है। पिछले काफी समय से बैंक निफ्टी ये लेवल पार नहीं कर पाया है। इस लेवल को पार करने में बैंक निफ्टी को दो स्टॉक मदद कर सकते है। ये हैं आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई। इन दोनों शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। इनका मोमेंटम भी बढ़िया है। लेकिन अभी बैंक निफ्टी में वेट एंड व़ॉच की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी ने इन स्तरों पर ट्रेडरों को तीन बार फंसाया है। अगर बैंक निफ्टी 52500-52400 का लेवल पार कर लेता है तो फिर इसमें और तेजी के लिए रास्ता खुल जाएगा।
राहुल शर्मा को टेलीकॉम सेक्टर का स्टॉक भारती एयरटेल काफी अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि ये स्टॉक कई हफ्तों के करेक्शन के बाद रिवर्स हुआ है। इस स्टॉक का रिवर्सल टिकाऊ हो सकता है। करेंट मूव में भारती एयरटेल 1660-1670 रुपए तक जा सकता है। इस स्टॉक में 1580 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ नई खरीदार भी की जा सकती है।
टाटा स्टील का सेटअप और रिस्क रिवॉर्ड रेशियो काफी अच्छा
राहुल का मानना है कि मेटल सेक्टर अब तक काफी पिट चुका है। अब इसमें कैच-अप रैली आ सकती है। इस सेक्टर में राहुल को टाटा स्टील का सेटअप और रिस्क रिवॉर्ड रेशियो काफी अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में यहां से 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। यानी ये स्टॉक यहां से 160-165 रुपए तक जा सकता है। बाउंस के लिए राहुल की टाटा स्टील में खरीदारी की सलाह है। उनकी इस खरीदारी के 139.5 रुपए के स्टॉप लॉस की सलाह है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।