Credit Cards

Titan Q2 results: सितंबर तिमाही में 25% घटा नेट प्रॉफिट, बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे नतीजे

Titan की कुल आय सितंबर तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 12,458 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q2FY24 में यह 10,027 करोड़ रुपये थी। कंपनी के शेयरों में आज 0.23 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 3233.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
Titan Share Price: टाइटन कंपनी लिमिटेड ने आज 5 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Titan Q2 results: ज्वैलरी और घड़ी बनाने वाली टाइटन कंपनी लिमिटेड ने आज 5 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में 25 फीसदी की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 705 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 940 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 0.23 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 3233.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

Titan की टोटल इनकम में 24% की बढ़ोतरी

टाइटन कंपनी लिमिटेड की कुल आय सितंबर तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 12,458 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q2FY24 में यह 10,027 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही के दौरान ज्वेलरी सेगमेंट की कुल आय 26% बढ़कर 10,763 करोड़ रुपये हो गई। टाइटन ने अपने ज्वेलरी सेगमेंट के प्रदर्शन के बारे में कहा, "इसी अवधि में भारत के कारोबार में 25% की वृद्धि हुई। तिमाही के लिए 8.7% मार्जिन पर EBIT, 932 करोड़ रुपये पर आया। कस्टम ड्यूटी इंपैक्ट सामान्य करते हुए Q2FY25 EBIT 1222 करोड़ रुपये पर आया, जो 11.4% मार्जिन पर था।"


टाइटन ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कस्टम ड्यूटी में कटौती से कंज्यूमर्स की दिलचस्पी फिर से बढ़ी, क्योंकि सोने की कीमतें कुछ समय के लिए कम हो गईं। इसके बाद सोने की मांग में उछाल सितंबर के मध्य तक जारी रहा। बायर्स की संख्या में वृद्धि अच्छी रही और एवरेज सेलिंग प्राइस में भी वृद्धि हुई, दोनों में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई। तिमाही के दौरान भारत में तनिष्क ने 11 नए स्टोर (नेट) खोले।"

Titan के MD ने नतीजों पर क्या कहा?

Titan के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमन ने कहा: "एक सुस्त तिमाही के बाद दूसरी तिमाही में प्रमुख बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखी गई। ज्वेलरी ने तिमाही में हेल्दी डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की। तनिष्क, मिया, ज़ोया और कैरेटलेन के ब्रांडों के माध्यम से डायवर्स कस्टमर जरूरतों को पूरा करने के इस बिजनेस में हमारा पोर्टफोलियो एप्रोच अच्छी तरह से काम कर रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "बायर ग्रोथ मीट्रिक काफी मजबूत थे और सोने और जड़े हुए प्रोडक्ट कैटेगरी में अच्छे डबल डिजिट में थे। इस तिमाही में एनालॉग घड़ियों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 25% से ज़्यादा की वृद्धि देखी गई, साथ ही वॉल्यूम में भी इसी अनुपात में बढ़ोतरी हुई। टाइटन ब्रांड इस सेगमेंट में इंडियन कंज्यूमर्स के लिए पसंदीदा चॉइस बना हुआ है।"

मुनाफा घटने पर MD ने कहा, "कस्टम ड्यूटी से संबंधित घाटे के साथ-साथ कई बिजनेस के विकास में निवेश करने की जरूरत के कारण दूसरी तिमाही की प्रॉफिटेबिलिटी काफी कम रही। हालांकि, हम अपने सभी बिजनेस की कंपटीटिवनेस के बारे में पूरी तरह आश्वस्त हैं और शेष वित्तीय वर्ष के लिए अपने प्रदर्शन को लेकर आशावादी बने हुए हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।