Titan में दिखेगी अच्छी ग्रोथ, आगे क्विक कॉमर्स सेक्टर पकड़ेगा जोरदार रफ्तार : कम्प्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा

Market outlook : गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार का माइक्रो सेटअप अच्छा हुआ है। क्रूड सस्ता हुआ है। डॉलर इंडेक्स में भी नरमी आई है। US में 0.25 फीसदी रेट कट जल्द आने वाला है। गुरमीत चड्ढा ने बताया कि उन्होंने गोल्ड का एक्सपोजर बढ़ाया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे इक्विटी को लेकर बियरिश हैं

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
गुरमीत चड्ढा गोल्ड बेस्ड NBFCs को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं। उनका मानना है कि आगे इनके कारोबार में बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है

Stock market : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े कम्प्लीट सर्किल (Complete Circle) के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा। सबसे पहले बाजार पर डाल लेते हैं एक नजर। बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 24,839.75 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 242.68 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी लेकर 81,142.98 के स्तर पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। यह 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 50,990.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

गुरमीत चड्ढा की राय

ऐसे में बाजार पर अपनी राय देते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार का माइक्रो सेटअप अच्छा हुआ है। क्रूड सस्ता हुआ है। डॉलर इंडेक्स में भी नरमी आई है। US में 0.25 फीसदी रेट कट जल्द आने वाला है। भारत में महंगाई कंट्रोल में दिख रही है। लेकिन अभी बाजार पर न्यूट्रल नजरिया है।


गोल्ड का एक्सपोजर बढ़ाया

गुरमीत चड्ढा ने बताया कि उन्होंने गोल्ड का एक्सपोजर बढ़ाया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे इक्विटी को लेकर बियरिश हैं। उन्होंने कहा कि वे इक्विटी को लेकर बियरिश नहीं हैं। हालांकि गुरमीत चड्ढा गोल्ड बेस्ड NBFCs को लेकर पॉजिटिव नहीं हैं। उनका मानना है कि आगे इनके कारोबार में बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है।

Stocks of the day : Paytm और Zomato के साथ ही ये शेयर भी आज मचा रहे धमाल, जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

ज्वेलरी स्पेस में Titan बेहतर

इस बातचीत में गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि उनको ज्वेलरी स्पेस में Titan बेहतर लगता है है। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा बाजार में भी निवेशक ज्यादा पैसा लगाना चाह रहे हैं। फाइनेंशियलाइजेशन को लेकर गुरमीत पॉजिटिव नजरिया है। उनका मानना है कि आगे क्विक कॉमर्स स्पेस में बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।