Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21245-21290/21310 और बड़ा रेजिस्टेंस 21340-21370/21433 पर है। पहला बेस 21141-21097 का और बड़ा बेस 21033-20980 पर है। कल 21033 पार करने के बाद निफ्टी में तेजी का मोमेंटम कायम है। कल दिन के ऊपरी स्तर पर बंद, लॉन्ग सौदे लेकर जाने की राय दी थी। संस्थागत आंकड़ों से सपोर्ट, लॉन्ग बने रहें, फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट मिला। नए हफ्ते में 21100-21000 पर सबसे ज्यादा पुट शेयरों का OI देखने को मिला

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47970-48050 और बड़ा रेजिस्टेंस 48210-48340/48430 पर है।

Today Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती हैं। बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख की वजह से 14 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई। जहां सेंसेक्स 929 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 21200 के स्तर के करीब पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 फीसदी बढ़कर 70514.20 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 256.40 अंक या 1.23 फीसदी चढ़कर 21,182.70 पर बंद हुआ। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर राय

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21245-21290/21310 और बड़ा रेजिस्टेंस 21340-21370/21433 पर है। पहला बेस 21141-21097 का और बड़ा बेस 21033-20980 पर है। कल 21033 पार करने के बाद निफ्टी में तेजी का मोमेंटम कायम है। कल दिन के ऊपरी स्तर पर बंद, लॉन्ग सौदे लेकर जाने की राय दी थी। संस्थागत आंकड़ों से सपोर्ट, लॉन्ग बने रहें, फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट मिला। नए हफ्ते में 21100-21000 पर सबसे ज्यादा पुट शेयरों का OI देखने को मिला। 21300 पर कुछ कॉल राइटर्स जमें, ऊपरी स्तर पर कोई टेक्निकल बाधा नहीं। लॉन्ग बने रहें, बेस-1 या पिछली क्लोजिंग की ओर गिरावट में खरीदें। मंथली आंकड़ों के मुताबिक ऊपर की तरफ 21500 मुमकिन है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति


निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47970-48050 और बड़ा रेजिस्टेंस 48210-48340/48430 पर है। पहला बेस 47650-47510 का और बड़ा बेस 47420-47300 पर है। कल साफ कहा था लॉन्ग बने रहें और लॉन्ग लेकर जाएं, मोमेंटम अच्छा है। नए हफ्ते में 48000 पर कॉल राइटर्स जमें, फिर 48500 पर कॉल राइटर्स देखने को मिला। 47700-47600-47500 जोन में मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिला। लॉन्ग रहें, 48050 के ऊपर 48210-48340-48430 मुमिकन है।पिछली क्लोजिंग या बेस-1 की ओर गिरावट में खरीदारी के मौके मिलेंगे।

Stock Market LIVE Updates: GIFT NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 15, 2023 8:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।