Closing Bell: 15 नवंबर को बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में IT, मेटल, PSU बैंकों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के