मार्केट्स

शेयर बाजार में तेजी की 'हैट्रिक', 6 बड़े कारण

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 सितंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 450 अंकों की छलांग लगाकर 83,141.21 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 115 अंकों की बढ़त के साथ 25,448.95 पर कारोबार कर रहा था। पिछले 14 कारोबार दिन में निफ्टी 1,000 अंकों से अधिक की उड़ान भर चुका है