Accent Microcell Listing: Accent Microcell के IPO की 15 दिसंबर 2023 को शेयर बाजारों में शुरुआत हो गई। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं। यह कीमत IPO के अपर प्राइस बैंड से 114 प्रतिशत से भी अधिक है। इसका मतलब है कि IPO में पैसे लगाने वालों का पैसा एक झटके में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया। IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर का था। दिन के दौरान शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया।
Accent Microcell के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 362.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 12 दिसंबर को बंद हुआ। इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 118.48 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 576.70 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 409.95 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Accent Microcell के IPO के तहत 56 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं हुई। कंपनी के प्रमोटर वसंत वाडीलाल पटेल, घनश्याम अर्जनभाई पटेल, नितिन जसवंतभाई पटेल और विनोदभाई मणिभाई पटेल हैं।
क्या करती है Accent Microcell
Accent Microcell 10 अप्रैल 2012 को इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल, न्यूट्रास्युटिकल, फूड, कॉस्मेटिक और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए हाई क्वालिटी वाले सेलूलोज-बेस्ड एक्सीपिएंट (excipients) का उत्पादन करती है। कंपनी की अहमदाबाद में पिराना रोड और भरूच में दहेज SEZ में दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में Accent Microcell का रेवेन्यू 23.53 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 120.77 प्रतिशत बढ़ा था। 30 जून 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू करीब 60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7.05 करोड़ रुपये था।