Sterling and Wilson Renewable Energy ने QIP से जुटाए ₹1500 करोड़, शेयर ने क्रिएट किया 1 साल का नया हाई

Sterling and Wilson Renewable Energy ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि QIP को डॉमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स और दिग्गज ग्लोबल FIIs से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। QIP से प्राप्त अधिकांश आय का इस्तेमाल कर्ज को कम करने, भारत और विदेश में तेजी से बढ़ते सोलर EPC बाजारों में आगे बढ़ने के लिए कंपनी को पूंजी प्रदान करने के लिए किया जाएगा

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Sterling and Wilson Renewable Energy ने बीएसई और एनएसई दोनों पर 52 वीक का फ्रेश हाई क्रिएट किया है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) की मदद से 1500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस फंडरेजिंग के चलते 15 दिसंबर को कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक चढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। सुबह शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ ही खुला और 445.30 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। एनएसई पर भी शेयर इसी लेवल पर खुला। कारोबार खत्म होने पर शेयर बीएसई पर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 420 रुपये और एनएसई पर 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 426 रुपये पर सेटल हुआ।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि QIP को डॉमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स और दिग्गज ग्लोबल FIIs से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी के निदेशक मंडल की सिक्योरिटीज इश्यूएंस कमेटी ने 14 दिसंबर को पात्र क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 347 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर एक रुपये फेस वैल्यू वाले 4.32 करोड़ इक्विटी शेयरों के इश्यूएंस और अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी।

6 माह में 35% दिया रिटर्न


स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर साल 2023 में अब तक 56.5 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले 6 माह में इसने 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 253.45 और एनएसई पर 253 रुपये है।

Accent Microcell IPO Listing: बंपर प्रीमियम के साथ शेयर लिस्ट, एक झटके में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा निवेशकों का पैसा

QIP की कमाई का कहां होगा इस्तेमाल

स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्लोबल के सीईओ अमित जैन ने कहा कि QIP से प्राप्त अधिकांश आय का इस्तेमाल कर्ज को कम करने और भारत और विदेश में तेजी से बढ़ते सोलर EPC बाजारों में आगे बढ़ने के लिए कंपनी को पूंजी प्रदान करने के लिए किया जाएगा। स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, रिन्यूएबल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। यह स्केल सोलर, फ्लोटिंग सोलर, और हाइब्रिड व एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस के लिए EPC सर्विसेज देती है। कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) पोर्टफोलियो भी मैनेज करती है, जिसमें थर्ड पार्टी द्वारा तैयार कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 15, 2023 9:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।