hot stocks today : Nifty में स्ट्रॉन्ग ट्रेंड देखने को मिला है। कई टाइम फ्रेम पर यह लगातार हायर टॉप्स और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इसका ऑल-टाइम हाई मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत देता है। वीकली चार्ट से भी बुलिश ऑउटलुक को सपोर्ट मिलता दिख रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स खासकर RSI ने लगातार पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। यह डेली, वीकली और मंथली इंटरवल्स पर 65 से ऊपर बना हुआ है। RSI में लगातार स्ट्रेंथ मीडियम से लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस 21,500 पर है। यह 78.6 फीसदी Fibonacci Extension लेवल है। इस लेवल को पार करने के बाद निफ्टी को 21,800 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। गिरावट की स्थिति में इसे पहले 20,760 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल के टूटने के बाद इसे 20,290 प्वाइंट्स पर सपोर्ट मिलेगा।
GEPL Capital के एवीपी टेक्निकल रिसर्च विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 169 रुपये है। इसमें 157 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 189 रुपये है। Engineers India के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई पर है। इसने हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बनाए है। इससे इसके पॉजिटिव मोमेंटम का पता चलता है। इसका वॉल्यूम 21-हफ्ते के एवरेज के ऊपर बना हुआ है। यह स्ट्रॉन्ग स्ट्रक्चरल डेवलपमेंट का संकेत है। इस स्टॉक में इसके अहम मूविंग एवरेजेज के ऊपर कारोबार हो रहा है। खासकर यह 30-वीक और 50-वीक EMA के ऊपर बना हुआ है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 513.85 रुपये है। इसमें 483 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 592 रुपये है। RITES के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने अच्छा अपट्रेंड दिखाया है। यह लगातार हायर हाई और हायर टॉप बना रहा है। इससे इस शेयर में अपवॉर्ड मूवमेंट जारी रहने का संकेत मिलता है। मौजूदा प्राइस स्ट्रक्चर पोलारिटी लेवल के बाद बना है, जिसमें नवंबर 2022 और मई 2023 के स्विंग हाई ने सपोर्ट का काम किया है। इस स्टॉक को इसके 30-वीक और 50-वीक EMA पर लगातार सपोर्ट मिला है।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 92.65 रुपये है। इसमें 87 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 108 रुपये है। IRFC के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 16 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। यह स्टॉक नए हाई बनाता दिख रहा है। इससे इसमें खरीदारी की अच्छी दिलचस्पी का पता चलता है। इसमें सेंटिमेंट में भी पॉजिटिव है। इस स्टॉक में 12 हफ्ते का कंसॉलिडेशन देखने को मिला था। इस दौरान वॉल्यूम भी कम रहा था। इस हफ्ते इसने कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है। मार्च 2023 से दिखी तेजी के दौरान यह लगातार अपने 12-वीक और 26-वीक मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना रहा है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।