Stock in Foucs: रिन्यूएबल एनर्जी और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को 374 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने दिया है। इसके तहत शक्ति पंप्स 34,720 ऑफ-ग्रिड सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करेगी। यह काम सरकार की ‘माझे ट्याला सौर कृषी पंप योजना / पीएम-कुसुम बी स्कीम’ के तहत किया जाएगा।
मजबूत डिमांड और तेजी से बुकिंग
शक्ति पंप्स के मुताबिक, हालिया किस्त में 12,451 सिस्टम शामिल थे, जिनकी वैल्यू 347.41 करोड़ रुपये है। यह पूरा स्टॉक महाराष्ट्र के किसानों ने तुरंत बुक कर लिया। इससे पहले 10,000 सिस्टम की पहली किस्त की वैल्यू करीब 268.88 करोड़ रुपये थी। वह भी तेजी से बुक हो गया था। दोनों किस्त मिलाकर अब तक 22,451 सिस्टम की बुकिंग हो चुकी है। कुल ऑर्डर वैल्यू 616 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है।
चेयरमैन दिनेश पाटीदार का कहना है कि महाराष्ट्र में कंपनी की लंबे समय से मौजूदगी और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, 'हम किसानों को टिकाऊ और ऊर्जा-कुशल जल समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे कृषि उत्पादकता बढ़े।'
शक्ति पंप्स के शेयरों का हाल
शुक्रवार को एनएसई पर शक्ति पंप्स का शेयर 6.43% बढ़कर 861 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 5.30% नीचे आया है। 1 साल में इसने 19.96% का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 5 साल की बात करें, तो शक्ति पंप्स ने 2,714% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शक्ति पंप्स का 51 वीक का हाई 1,387.00 रुपये और लो-लेवल 651.75 रुपये है।
शक्ति पंप्स का बिजनेस क्या है?
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड का मुख्य बिजनेस सोलर पंप्स, मोटर्स और एनर्जी-इफिशिएंट वाटर सॉल्यूशंस बनाना और सप्लाई करना है। कंपनी किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पंप उपलब्ध कराती है, जिससे कृषि में सिंचाई की लागत कम हो और डीजल या ग्रिड बिजली पर निर्भरता घटे।
1982 में स्थापित यह कंपनी आज 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है और भारत की पहली फाइव-स्टार रेटेड पंप निर्माता मानी जाती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।