Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के GMP में तूफानी तेजी, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के IPO को जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला। इसके चलते GMP में भी तेज उछाल आया है। NSE, BSE और MUFG Intime India पर स्टेटस चेक करना आसान है। GMP की डिटेल के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने पूरा प्रोसेस।

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 9:00 PM
Story continues below Advertisement
अर्बन कंपनी IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है।

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ऐप-बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विस प्लेटफॉर्म का IPO आखिरी दिन यानी 12 सितंबर को 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके चलते ग्रे मार्केट में अर्बन कंपनी के IPO की GMP में भी तगड़ा उछाल दिख रहा है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 98–103 रुपये प्रति शेयर रखा था। इससे पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे।

अर्बन कंपनी IPO लेटेस्ट GMP

अर्बन कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका GMP लगातार बढ़ रहा है। Investorgain.com के मुताबिक, अर्बन कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 163 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं। यह 103 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 60.19%ज्यादा है। इस हिसाब से एक लॉट मिलने पर आईपीओ निवेशक को लिस्टिंग पर ₹8990 का मुनाफा हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट में शेयरों के भाव लगातार बदलते रहते हैं।


अर्बन कंपनी IPO: अलॉटमेंट डेट

अर्बन कंपनी IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है। डिटेल NSE, BSE और MUFG Intime India की पोर्टल्स पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं कि आप तीनों प्लेटफॉर्म पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।

NSE पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका

  • NSE की अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • ‘Equity & SME IPO bid details’ पर क्लिक करें।
  • Symbol ‘URBANCO’ के तहत ‘Urban Company’ चुनें।
  • अपना PAN और एप्लीकेशन नंबर डालें।
  • सबमिट दबाएं। अलॉटमेंट स्टेटस सामने आ जाएगा।

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • Issue Type में ‘Equity’ चुनें।
  • Issue Name में ‘Urban Company Ltd’ चुनें।
  • PAN या IPO एप्लीकेशन नंबर डालें।
  • सर्च पर क्लिक करें। अलॉटमेंट स्टेटस जाहिर हो जाएगा।

MUFG Intime India पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • MUFG Intime  की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • IPO Name में ‘Urban Company Limited’ चुनें।
  • Application No, PAN, DP/Client ID या Account No/IFSC डालें।
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें। अलॉटमेंट स्टेटस पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें : Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, सोमवार को शेयरों पर रहेगी नजर

Suneel Kumar

Suneel Kumar

Tags: #IPO

First Published: Sep 13, 2025 7:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।