Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ऐप-बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विस प्लेटफॉर्म का IPO आखिरी दिन यानी 12 सितंबर को 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके चलते ग्रे मार्केट में अर्बन कंपनी के IPO की GMP में भी तगड़ा उछाल दिख रहा है। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 98–103 रुपये प्रति शेयर रखा था। इससे पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अर्बन कंपनी IPO लेटेस्ट GMP
अर्बन कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका GMP लगातार बढ़ रहा है। Investorgain.com के मुताबिक, अर्बन कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 163 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं। यह 103 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 60.19%ज्यादा है। इस हिसाब से एक लॉट मिलने पर आईपीओ निवेशक को लिस्टिंग पर ₹8990 का मुनाफा हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट में शेयरों के भाव लगातार बदलते रहते हैं।
अर्बन कंपनी IPO: अलॉटमेंट डेट
अर्बन कंपनी IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है। डिटेल NSE, BSE और MUFG Intime India की पोर्टल्स पर उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं कि आप तीनों प्लेटफॉर्म पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।
NSE पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका
BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका
MUFG Intime India पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका