Credit Cards

Top trading ideas: निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में छप्पर फाड़ कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव

Top trading ideas:निफ्टी अधिकांश कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जोन के ऊपरी छोर पर टिका रहा है। इससे इसमें निहित ताकत की संकेत मिलता है। अब निफ्टी के लिए 18200 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18100-18000 पर अगले सपोर्ट हैं। दूसरी निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500 पर पहला लक्ष्य नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो फिर आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी आ सकती है

अपडेटेड May 15, 2023 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
एडोर वेल्डिंग में 1115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1280 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 8 फीसदी रिटर्न दे सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top trading ideas: एक सप्ताह के कंसोलीडेशन के बाद बाजार ने मजबूती दिखाई और 12 मई को खत्म हुए हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले हफ्ते में एक शूटिंग स्टार पैटर्न के गठन के बाद वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके अलावा निफ्टी में लगातार सातवें हफ्ते हायर हाई फॉर्मेशन जारी रहा और और ये 246 अंकों की बढ़त के साथ 18315 पर बंद हुआ। ये पिछले दिसंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

    यहां तक कि मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 14) ने बुलिश रुझान दिखाया है। इसके साथ ही एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) भी वीकली स्केल पर जीरो लाइन से ऊपर पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है। ऐसें में आने वाले सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में 18500-18700 का स्तर पर भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 18200 पर मजबूत सपोर्ट है। इसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 18000 पर है।

    एंजेल वन के हेड रिसर्च, टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स समित चव्हाण का कहना है कि निफ्टी अधिकांश कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जोन के ऊपरी छोर पर टिका रहा है। इससे इसमें निहित ताकत की संकेत मिलता है। अब निफ्टी के लिए 18200 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18100-18000 पर अगले सपोर्ट हैं। दूसरी निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500 पर पहला लक्ष्य नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो फिर आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी आ सकती है। ऐसें में बाजार में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।


    ABB India के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब, फिर एनालिस्ट्स इसमें निवेश की सलाह क्यों नहीं दे रहे?

    बोनांजा पोर्टफोलियो के मितेश कारवा का भी मानना है कि बाजार के लिए ये हफ्ता काफी अहम है। ये हफ्ता बाजार के अगले चरण के रुझान को तय करेगा। 18200 के स्तर पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट कायम रहता हो तो निफ्टी 18500 के स्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगा। मितेश कारवा ने आगे कहा कि कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 18300 पर और पुट साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 18200 पर है। इसलिए जब तक निफ्टी इस रेंज में है, इसके साइडवेज बने रहने की उम्मीद है।

    एक्सपर्ट्स के सुझाए टॉप 10 स्टॉक्स जो अगले 3-4 हफ्तों में दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की पसंद

    Hubtown: Buy | LTP: Rs 45.1 | हबटाउन में 40 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 55 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    LT Foods: Buy | LTP: Rs 113.5 | एलटी फूड्स में 108 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 126 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 11 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Grindwell Norton: Buy | LTP: Rs 1,990.15 | ग्राइंडवेल नॉर्टन में 1900 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 8 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    कोटक सिक्योरिटीज श्रीकांत चौहान की पसंद

    Axis Bank: Buy | LTP: Rs 910.65 | एक्सिस बैंक में 890 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 950-970 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 6.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Bata India: Buy | LTP: Rs 1524.45 | बाटा इंडिया में 1450 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1600-1650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 8 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Mahindra & Mahindra: Buy | | LTP: Rs 1,275.95 | महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1315-1335 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    5paisa.com के रुचित जैन की पसंद

    Axis Bank: Buy | LTP: Rs 910.65 | एक्सिस बैंक में 877 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 945-964 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Hindustan Unilever: Buy | LTP: Rs 2,623.4 | हिंदुस्तान यूनीलीवर में 2520 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2680-2730 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 4 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    बोनांजा पोर्टफोलियो के मितेश करवा की पसंद

    Dr Lal PathLabs: Buy | LTP: Rs 2,040.9 | डॉ लाल पैथलैब्स में 1930 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2180 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 7 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Hercules Hoists: Buy | LTP: Rs 239.5 | हरक्यूलिस होइस्ट में 214 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 275 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    Ador Welding: Buy | LTP: Rs 1,181 | एडोर वेल्डिंग में 1115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1280 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 8 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।