Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- FIVE-STAR BUSINESS FINANCE पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सूत्र बता रहे हैं कि इसमें आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। PE निवेशक ब्लॉक डील में 8.8% हिस्सा बेच सकते है। ब्लॉक डील साइज 1,860 करोड़ रुपये संभव है। मैट्रिक्स पार्टनर, TPG एशिया हिस्सा बेच सकते है

अपडेटेड Sep 01, 2023 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
HPL ELECTRIC पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जीनस पावर को 2247 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- प्रोडक्शन में कटौती आगे भी जारी रहने की आशंका से कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन उछल गया। कच्चे तेल का भाव 1% से ज्यादा चढ़कर 87 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से आज OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए FIVE-STAR BUSINESS FINANCE और HPL ELECTRIC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) GENUS POWER (Green)

    कंपनी को 2247 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला


    2) EIH LTD (Green)

    फ्यूचर प्लान और स्ट्रैटेजी पर बोर्ड की बैठक आज होगी

    3) MAZAGON DOCK (Green)

    भारतीय नौसेना नया युद्धपोत 'महेंद्रगिरि' को लॉन्च करेगी। नौसेना के प्रोजेक्ट 17A के तहत 7वां फ्रिगेट होगा। युद्धपोत 'महेंद्रगिरी' को मझगांव डॉक ने डेवलप किया है। प्रोजेक्ट 17A के तहत 7 युद्धपोत बनने थे

    4) EICHER MOTORS (Green)

    रॉयल एनफील्ड नए जनरेशन की बुलेट 350 आज लॉन्च करेगा

    5) FIVE-STAR BUSINESS FINANCE (Red)

    सूत्रों के मुताबिक फाइव-स्टार फाइनेंस में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। PE निवेशक ब्लॉक डील में 8.8% हिस्सा बेच सकते है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 724 रुपये/शेयर तय हुआ है। मौजूदा भाव से 6.25% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है। ब्लॉक डील साइज 1,860 करोड़ रुपये संभव है। मैट्रिक्स पार्टनर, TPG एशिया हिस्सा बेच सकते है। नॉर्वेस्ट वेंचर्स भी हिस्सा बेच सकती है।

    6) GNA AXLES (Green)

    बोनस जारी करने की एक्स-डेट आज, शेयर में तेजी की उम्मीद है

    7) UNITED SPIRITS (Green)

    लिकर इंडस्ट्रीज में मार्जिन ग्रोथ देखने को मिली। लिहाजा स्टॉक में तेजी दिख सकती है

    8) RADICO KHAITAN (Green)

    लिकर इंडस्ट्रीज में मार्जिन ग्रोथ देखने को मिली। लिहाजा स्टॉक में तेजी दिख सकती है

    9) GLOBUS SPIRITS (Green)

    लिकर इंडस्ट्रीज में मार्जिन ग्रोथ देखने को मिली। लिहाजा स्टॉक में तेजी दिख सकती है

    10) UNITED BREWERIES (Green)

    लिकर इंडस्ट्रीज में मार्जिन ग्रोथ देखने को मिली। लिहाजा स्टॉक में तेजी दिख सकती है

    Block Deal: बाजार खुलते ही इस कंपनी में हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, बिक सकते हैं ₹1,860 करोड़ के शेयर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ASSOCIATED ALCOHOLS (Green)

    BEVCO ने ओणम ने रिकॉर्ड बिक्री की। बीते 10 दिनों में BEVCO का टर्नओवर 759 करोड़ रुपये रहा

    2-TILAKNAGAR INDUSTRIES (Green)

    BEVCO ने ओणम ने रिकॉर्ड बिक्री की। बीते 10 दिनों में BEVCO का टर्नओवर 759 करोड़ रुपये रहा

    3-SBI CARD

    जुलाई में देश के लोगों का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा। जुलाई में क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.44 लाख करोड़ रुपये खर्च किए। मई में क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.40 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे

    4- HPL ELECTRIC (Green)

    जीनस पावर को 2247 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    5-ASHOK LEYLAND (Green)

    कंपनी का कुल सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़ा

    6- HIMATSINGKA (Green)

    टेक्सटाइल PLI स्कीम के लिए आवेदन की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़ी

    7-NAVNEET EDUCATION (Green)

    बोर्ड ने कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी

    8- MGL (Green)

    गुजरात गैस ने दाम बढ़ाये हैं। माना जा रहा ह कि एमजीएल भी जल्द ही दाम बढ़ायेगी

    9- EMAMI (Green)

    सिटी ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 600 रुपये तय किया है

    10- NYKAA (Green)

    सिटी ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 170 रुपये तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।