Five Star Business Finance Shares: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार 1 सितंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। कुछ प्राइवेट इक्विटी निवेशक कंपनी में अपनी 8.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी। सूत्रों ने कहा है कि मैट्रिक्स पार्टनर्स, टीपीजी एशिया और नॉरवेस्ट वेंचर्स भी इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इस ब्लॉक डील्स के लिए फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों का न्यूनतम भाव 724 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 6.25 प्रतिशत कम है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील का कुल साइज 1,860 करोड़ रुपये तक हो सकता। इसमें बेस साइज भी शामिल है। फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर गुरुवार 31 अगस्त को एनएसई पर 5.24% की उछाल के साथ 783.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में 29.50 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 60 फीसदी बढ़ा है।
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 31.8 फीसदी बढ़कर 183.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 139.4 करोड़ रुपये रहा था। फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, अपने सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है।
यह छोटे उद्यमियों और स्व-रोजगार करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित बिजनेस लोन मुहैया कराती है। दक्षिण भारत में इस कंपनी की मजबूत उपस्थिति है। ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने एक रिपोर्ट में कहा, "फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 32 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 43 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है। यह लगातार चौथी तिमाही है, जब कंपनी ने मजबूत कमाई दर्ज की है।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।