Credit Cards

इस IPO ने लिस्टिंग पर दिया 200% का मुनाफा, फिर शेयर में लगा 5% का लोअर सर्किट

Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज के शेयरों ने गुरुवार 31 अगस्त को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर बंपर लिस्टिंग देखी। हालांकि बाद में दिन के उच्चतम स्तर पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा गया। कंपनी के शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस सिर्फ 83 रुपये था। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 201 फीसदी का लिस्टिंग गेन्स दिया

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज ने अपने IPO के जरिए 5.31 करोड़ रुपये जुटाए

Sungarner Energies Listing: सनगार्नर एनर्जीज के शेयरों ने गुरुवार 31 अगस्त को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर बंपर लिस्टिंग देखी। हालांकि बाद में दिन के उच्चतम स्तर पर स्टॉक में बिकवाली का दबाव देखा गया। कंपनी के शेयर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस सिर्फ 83 रुपये था। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 201 फीसदी का लिस्टिंग गेन्स दिया। दोपहर 2 बजे के करीब, स्टॉक 5 फीसदी की लोअर सर्किट को छूकर 237.50 रुपये के भाव पर आ गया।

सनगार्नर एनर्जीज ने बतौर डिजाइन इंजीनियरिंग और सोलर EPC कंपनी के रूप में शुरुआत की थी। बाद में धीरे-धीरे यह पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और एनर्जी स्टोरेज प्रोडक्ट्स को बनाने के कारोबार में उतरी। इसके अलावा यह कंपनी सोलर इनवर्टर, ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम, ईवी चार्जर और लेड एसिड बैटरी की भी मैन्युफैक्चरिंग करती है।

IPO ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, सनगार्नर ने EV व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए WMI कोड भी मिल गया है। हालांकि अभी यह प्रोटोटाइप चरण में है और EV व्हीकल्स की पूरी क्षमता के साथ मैन्युफैक्चरिंग का इंतजार है।


यह भी पढ़ें- अभी तो डिफेंस-रेलवे स्टॉक्स में तेजी शुरू हुई है, यह अगले 5-7 सालों तक जारी रहेगी : विजय केडिया

इसके अधिकतर ग्राहक हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान और असम राज्य में हैं। भारत में इसके छह सर्विस सेंटर हैं - दिल्ली, यूपी, हरियाणा, बिहार असम और पश्चिम बंगाल। सनगार्नर ने पिछले दो सालों में एक्सपोर्ट भी शुरू किया है और यह अपने उत्पादों को नाइजीरिया, लेबनान, नेपाल, दुबई और भूटान जैसे देशों में भेजती है।

कंपनी ने साल 2025 के अंत तक भारत के सभी प्रमुख जिलों को कवर करना का लक्ष्य रखा है। इसके लिए ये 500 फ्रेंचाइजी को हायर करके अपने कारोबार का विस्तार करने की प्रक्रिया में है।

सनगार्नर एनर्जीज ने अपने आईपीओ के जरिए 5.31 करोड़ रुपये जुटाए। इसके आईपीओ को करीब 152.40 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के लिए आरक्षित कोटा का करीब 193 गुना सब्सक्राइब किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।