Credit Cards

अभी तो डिफेंस-रेलवे स्टॉक्स में तेजी शुरू हुई है, यह अगले 5-7 सालों तक जारी रहेगी : विजय केडिया

मशहूर निवेशक विजय केडिया ने कहा कि एक साल पहले कुछ लोगों ने इस स्टोरी का अनुमान लगाया था। अब इसके बारे में सबको पता चल गया है। नए निवेशक भी इन स्टॉक्स पर दांव लगाना चाहते हैं। वे कोई मौका चूकना नहीं चाहते हैं। इसलिए इन शेयरों की कीमतों में तेजी जारी रहेगी। पिछले छह महीनों में दोनों सेक्टर के स्टॉक्स ने जबर्दस्त रिटर्न दिए हैं

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
Vijay Kedia का कहना है कि सरकार रेलवे और डिफेंस सेक्टर में पूंजीगत खर्च बढ़ा रही है। ऐसे में दोनों सेक्टर की कंपनियों में लंबे समय तक तेजी जारी रह सकती है।

डिफेंस और रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से अच्छी तेजी दिख रही है। सवाल है कि क्या यह तेजी जारी रहेगी? मशहूर इनवेस्टर विजय केडिया का कहना है कि डिफेंस और रेलवे स्टॉक्स में अभी तेजी की शुरुआत हुई है। इन स्टॉक्स में अगले 5-7 सालों तक तेजी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सेक्टर की कंपनियों में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी है। इन थीम के बारे में सबको पता है। लेकिन, अभी जो महंगा है वह आगे और भी महंगा हो सकता है। सरकार रेलवे और डिफेंस सेक्टर में पूंजीगत खर्च बढ़ा रही है। ऐसे में दोनों सेक्टर की कंपनियों में लंबे समय तक तेजी जारी रह सकता है।

 निवेशक मौके नहीं चूकना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि एक साल पहले कुछ लोगों ने इस स्टोरी का अनुमान लगाया था। अब इसके बारे में सबको पता चल गया है। नए निवेशक भी इन स्टॉक्स पर दांव लगाना चाहते हैं। वे कोई मौका चूकना नहीं चाहते हैं। इसलिए इन शेयरों की कीमतों में तेजी जारी रहेगी। पिछले छह महीनों में दोनों सेक्टर के स्टॉक्स ने जबर्दस्त रिटर्न दिए हैं।


यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में 20% तक हो सकती है कमाई, Info Edge, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और HFCL पर लगाएं दांव

इन शेयरों ने किया मालामाल

Cochin Shipyard ने 92.57 फीसदी रिटर्न दिया है। HAL का रिटर्न 51.89 फीसदी रहा है। Jupiter Wagons ने 252.15 फीसदी रिटर्न के साथ निवेशकों को मालामाल किया है। K&R Rail Engineering के शेयरों ने 158.99 फीसदी रिटर्न दिया है। Mazagon Dock Shipbuilders का रिटर्न 159.24 फीसदी रहा है। Rail Vikas Nigam ने 123 फीसदी मुनाफा दिया है। Titagarh Rail Systems का रिटर्न 60 फीसदी रहा है।

करेक्शन के बावजूद मीडियम टर्म में मिलेगा अच्छा रिटर्न

केडिया ने कहा कि स्टॉक्स में दो तरह के करेक्शन आते हैं। पहला, ऐसे शेयर जो तेजी से गिरते हैं। दूसरा, ऐसे शेयर जिनकी कीमतें लंबे समय तक एक जैसी बनी रहती हैं या थोड़ी नीचे जाती हैं। अभी जिन शेयरों में तेजी दिख रही है, उनमें तेज गिरावट (करेक्शन) के आसार नहीं दिख रहे। आगे जाकर इनमें 20-30 फीसदी गिरावट आ सकती है। लेकिन, बैलेंसशीट से स्ट्रॉन्ग ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। अगर इनमें थोड़ी गिरावट आती भी है तो मीडियम टर्म में इनका रिटर्न अच्छा रहेगा। इसलिए निवेशकों की दिलचस्पी इन थीम में बनी रहेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।