Credit Cards

Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में 20% तक हो सकती है कमाई, Info Edge, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और HFCL पर लगाएं दांव

Hot Stocks Today : निफ्टी में गिरावट की स्थिति में 19,300-19,250 पर नेक्स्ट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर बने रहने में नाकाम रहता है तो गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है

अपडेटेड Aug 31, 2023 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : बैंक निफ्टी में स्ट्रॉन्ग बेयरिश टेकओवर दिखा, जिससे दिन के हाई लेवल से 600 प्वाइंट्स की तेज गिरावट (करेक्शन) आई। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 44,000 पर है। यह लेवल काफी अहम है।

Hot Stocks Today : Nifty  में स्ट्रॉन्ग बेयरिश मोमेंटम देखने को मिला, जिसमें हायर लेवल पर बिकवाली का बड़ा दबाव बन गया। इस गिरावट में 19,500 CE ऑप्शंस में ओपन इंटरेस्ट बढ़ना इस बात का संकेत है कि निफ्टी की एक्सपायरी 19,500 के नीचे के लेवल पर होगी। गिरावट की स्थिति में 19,300-19,250 पर नेक्स्ट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर बने रहने में नाकाम रहता है तो गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है। बैंक निफ्टी में स्ट्रॉन्ग बेयरिश टेकओवर दिखा, जिससे दिन के हाई लेवल से 600 प्वाइंट्स की तेज गिरावट (करेक्शन) आई। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 44,000 पर है। यह लेवल काफी अहम है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है। इसे 44,500-44,700 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Zomato के शेयरों में क्या तेजी जारी रहेगी? जानिए कैलकुलेशन क्या कहता है


Info Edge India

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,369 रुपये है। इसमें 4,200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,600-4,650 रुपये है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 6 फीसदी कमाई हो सकती है। Info Edge के स्टॉक ने डेली चार्ट पर स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। इस ब्रेकआउट में स्टॉक न सिर्फ पिछले 50-डे के हाई को पार कर गया बल्कि इसकी दिशा में बदलाव का भी संकेत दिखा। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ इस बुलिश शिफ्ट को कनफर्म किया है। इससे बाइंग सेंटिमेंट में स्ट्रेंथ का पता चलता है।

Sterlite Technologies

इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 165.85 रुपये है। इसमें 150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 180-200 रुपये है। इस शेयर में अगले 2-3 हफ्तों में 20 फीसदी तक कमाई हो सकती है। Sterlite Technologies के स्टॉक ने डेली चार्ट पर स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी ज्यादा रहा। फॉलिंग ट्रेंडलाइन के ब्रीच (breach) से भी ब्रेकआउट की पुष्टि हुई है। यह पिछले डाउनट्रेंड में बदलाव का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI 60 के ऊपर पहुंच गया है। इससे मोमेंटम में स्ट्रेंथ बढ़ने का पता चलता है।

HFCL

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 72.85 रुपये है। इसमें 69 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 80-86 रुपये है। इस शेयर में अगले 2-3 हफ्तों में 18 फीसदी तक कमाई हो सकती है। HFCL के स्टॉक में अभी स्ट्रॉन्ग मोमेंटम दिख रहा है। डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर यह नजर आया है। इस दौरान वॉल्यूम भी ज्यादा रहा है। यह स्टॉक वीकली चार्ट पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट करता दिख रहा है। यह ट्रेंड में संभावित बदलाव का संकेत है। यह स्टॉक अपने शॉर्ट टर्म एवरेज से ऊपर बना हुआ है। खासकर यह 20-डे मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो 69 रुपये का लेवल है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।