US markets : नैस्डैक गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन एसएंडपी 500 और डॉव ने शुक्रवार को बढ़त के साथ क्लोजिंग की। बढ़ती आर्थिक चिंताओं, अब तक के सबसे लंबे संघीय सरकार के शटडाउन और टेक स्टॉक के काफी ज्यादा बढ़े वैल्यूएशन के कारण जोखिम उठाने की क्षमता में कमी देखने को मिली, जिसके चलते अमेरिकी बाजारों के लिए बीता हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा।
तीनों अहम अमेरिकी शेयर सूचकांकों में कल के कारोबारी सत्र के दौरान काफी गिरावट देखने को मिली। क्लोजिंग के करीब आने के साथ अच्छी रिकवरी आई। कांग्रेस में शट डाउन पर बने गतिरोध में कमी आने की रिपोर्ट के बाद एसएंडपी 500 और डॉव में दिन के अंत में तेजी आई।
मिनियापोलिस स्थित यूएस बैंक वेल्थ मैनेजमेंट के चीफ इक्विटी स्ट्रेटेजिस्ट टेरी सैंडवेन ने कहा, "शटडाउन का समाधान स्पष्ट रूप से लोगों के सेंटीमेंट में सुधार लाएगा,खासकर ऐसे समय में जब गलती की गुंजाइश कम है।" उन्होंने आगे कहा, "शेयर बाज़ार अपने ऑलटाइम हाई पर हैं और वैल्यूएशन भी बढ़ा हुआ है। ऐसे में अगर शटडाउन का समाधान हो जाता है, तो निवेशकों के मन पर एक और बोझ कम हो जाएगा।"
पिछले शुक्रवार की क्लोजिंग के मुकाबले सभी तीन इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक में मार्च के अंत/अप्रैल के आरंभ के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही। AI से संबंधित मोमेंटम शेयरों के महंगे वैल्यूएशन के कारण बाजार पर दबाव देखने को मिला है। हाल के महीनों में AI शेयरों में काफी बढ़त देखने को मिली है जिसके चलते अब ये बहुत महंगे हो गए है।
शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 74.80 अंक या 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर, एसएंडपी 500 8.48 अंक या 0.13% बढ़कर 6,728.80 पर और नैस्डैक कंपोजिट 49.45 अंक या 0.21% गिरकर 23,004.54 पर बंद हुआ।
कमजोर नतीजों के चलते माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी के शेयरों में 5.2% की गिरावट आई। टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के लिए इतिहास के सबसे बड़े कॉर्पोरेट वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी। इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 3.7% की गिरावट आई। ट्रैवल प्लेटफॉर्म एक्सपीडिया के शेयरों में 17.6% की बढ़त हुई। इस प्लेटफॉर्म ने अपने बिजनेस-टू-बिजनेस सेगमेंट से अच्छी ग्रोथ हासिल की है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।