Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- FIVE-STAR BUSINESS FINANCE पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सूत्र बता रहे हैं कि इसमें आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। PE निवेशक ब्लॉक डील में 8.8% हिस्सा बेच सकते है। ब्लॉक डील साइज 1,860 करोड़ रुपये संभव है। मैट्रिक्स पार्टनर, TPG एशिया हिस्सा बेच सकते है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 01, 2023 पर 9:12 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
HPL ELECTRIC पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जीनस पावर को 2247 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

Top 20 Stocks Today- प्रोडक्शन में कटौती आगे भी जारी रहने की आशंका से कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन उछल गया। कच्चे तेल का भाव 1% से ज्यादा चढ़कर 87 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से आज OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए FIVE-STAR BUSINESS FINANCE और HPL ELECTRIC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) GENUS POWER (Green)

कंपनी को 2247 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें