Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- PONDY OXIDES & CHEMICALS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तमिलनाडु सरकार के साथ कंपनी का करार हुआ है। कंपनी 5 साल में 300-500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग और उत्पादन करेगी
Top 20 Stocks Today-दो दिनों की तेज गिरावट के बाद क्रूड संभलता हुआ दिखा। क्रूड का भाव 2% चढ़कर 78 डॉलर के करीब पहुंच गया। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर क्रूड के भाव पर देखने को मिला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NAVIN FLUORINE और SUN PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनी का तमिलनाडु सरकार के साथ करार हुआ है। 5 साल में कंपनी 300-500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग और उत्पादन करेगी। लिथियम-ऑयन बैट्री, पेपर, प्लास्टिक & रबर प्लांट लगाएगी। कंपनी के निवेश से 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा
2) UNITED SPIRITS (GREEN)
इस शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
3) NAVIN FLUORINE (GREEN)
LIC ने हिस्सेदारी 4.792% से बढ़ाकर 5.037% की
4) DELTA CORP (RED)
Q3 में आय 15% गिरकर 232 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 59% गिरकर 34 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 45% गिरकर 56 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन घटकर 24% रही
5) ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES (RED)
सोसाइटी जनरल ने 78.36 लाख शेयर 259.1 रुपये के भाव पर बेचे
6) KIOCL (RED)
9 जनवरी से मैंगलोर के पेलेट प्लांट में कामकाज अस्थायी रूप बंद हुआ। आयरन-ओर फाइन्स न मिल पाने के कारण प्लांट में कामकाज बंद हुआ
7) STEEL STRIPS WHEELS (GREEN)
कंपनी ने AMW ऑटो कंपोनेंट लिमिटेड की खरीद प्रक्रिया पूरी की
8) JB CHEMICALS (GREEN)
इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है
9) VEDANTA (RED)
इस स्टॉक में आज दबाव दिखाई दे सकता है
10) COCHIN SHIPYARD (GREEN)
स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
सूत्रों के मुताबिक सरकार फार्म PLI के तहत 1655 करोड़ रुपये जारी कर सकती है। PLI के तहत 1655 करोड़ रुपये रकम का इस्तेमाल नहीं हुआ है
2) MANKIND PHARMA (GREEN)
सूत्रों के मुताबिक सरकार फार्म PLI के तहत 1655 करोड़ रुपये जारी कर सकती है। PLI के तहत 1655 करोड़ रुपये रकम का इस्तेमाल नहीं हुआ है
3) LUPIN (GREEN)
US में Bromfenac Ophthalmic सॉल्यूशन लॉन्च किया
4) POWER FINANCE CORPORATION (GREEN)
कंपनी को RBI से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला। IFSCA गुजरात में फाइनेंस कंपनी शुरु करने का NoC मिला
5) PCBL (GREEN)
नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने पर बोर्ड 12 जनवरी को बैठक करेगा
6) BAJAJ AUTO (GREEN)
कंपनी ने चेतक के दो EV स्कूटर बाजार में लॉन्च किये हैं। चेतक प्रीमियम का अपडेटेड वर्जन 1.35 लाख रुपये में लॉन्च किया है। चेतक अर्बन का दूसरा वर्जन 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया
7) WELSPUN INDIA (GREEN)
टेक्सटाइल सेक्रेटरी ने कहा कि 2023 तक देश का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट $10000 करोड़ होगा
8) GOKALDAS EXPORTS (GREEN)
टेक्सटाइल सेक्रेटरी ने कहा कि 2023 तक देश का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट $10000 करोड़ होगा
9) ONGC (GREEN)
इस स्टॉक में तेजी दिख सकती है
10) OIL INDIA (GREEN)
टेक्सटाइल सेक्रेटरी ने कहा कि 2023 तक देश का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट $10000 करोड़ होगा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)