Credit Cards

RK Swamy के IPO को SEBI की मंजूरी, जानिए कहां होगा फंड का इस्तेमाल

RK Swamy IPO : इस आईपीओ के तहत 215 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 87 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन ऑफर करती है

अपडेटेड Jan 09, 2024 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
आरके स्वामी लिमिटेड के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है।

RK Swamy IPO : तमिलनाडु स्थित मार्केटिंग सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी आरके स्वामी लिमिटेड के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। इस आईपीओ के तहत 215 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 87 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। बता दें कि कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च सर्विसेज के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन ऑफर करती है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी में से प्रत्येक 17,88,093 इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा इवान्स्टन पायनियर फंड एलपी द्वारा 44,45,714 इक्विटी शेयर और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी द्वारा 6,78,100 शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी में प्रमोटरों की 84.44 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी (15.56 फीसदी) बेचने वाले शेयरधारकों के पास है।


सेबी ने आरके स्वामी के आईपीओ कागजात के लिए 5 जनवरी 2024 को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, IIFL सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू पर मर्चेंट बैंकर हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए फंड में से 87 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, 10.98 करोड़ का उपयोग डिजिटल वीडियो कंटेंट प्रोडक्शन स्टूडियो की स्थापना के लिए किया जाना है।

इसके अलावा 33.34 करोड़ रुपये का उपयोग आईटी इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में निवेश के लिए किया जाएगा। वहीं, 21.7 करोड़ रुपये का उपयोग नए कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर और कंप्यूटर एडेड- टेलीफोनिक इंटरव्यू सेंटर स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी खर्च करने की योजना है।

कंपनी के बारे में

कंपनी की स्थापना दिवंगत संस्थापक आरके स्वामी द्वारा की गई थी, जिन्होंने 1973 में चेन्नई में आरके स्वामी एडवरटाइजिंग एसोसिएट्स की शुरुआत की थी। आरके स्वामी के इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन बिजनेस सेगमेंट में क्रिएटिव और डिजिटल कंटेंट, मीडिया (डिजिटल सहित), इवेंट और एक्टिवेशन प्लानिंग, खरीद और एग्जीक्यूशन शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें पब्लिक रीलेशन, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और फार्मास्युटिकल कम्युनिकेशन भी आते हैं।

वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान आरके स्वामी लिमिटेड ने कई मीडिया आउटलेट्स पर ग्राहकों की ओर से 818 से अधिक क्रिएटिव कैंपेन जारी किए, 97.69 टेराबाइट्स डेटा को संभाला और क्वांटिटेटिव, क्वालिटेटिव और टेलीफोनिक सर्वे में 23.7 लाख से अधिक कंज्यूमर इंटरव्यू आयोजित किए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।