Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Kolte Patil पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q3 में कंपनी की आय 4 गुना बढ़कर 350 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी को 37 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की मार्जिन 7.3% रही
Birlasoft पर दूसरे एक्सपर्ट ने red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर की नवंबर 2023 के बाद से सबसे खराब क्लोजिंग हुई। बड़ी रेंज का ब्रेकडाउन देखने को मिला और शॉर्ट बिल्ड-अप नजर आया
Top 20 Stocks Today-आज अशोक लीलैंड, सीमेंस, भारत फोर्ज समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजे पेश किये जायेंगे। अशोक लीलैंड का मुनाफा 15% बढ़ सकता है। हालांकि कंपनी की सेल्स और मार्जिन पर दबाव दिखने की आशंका है। नतीजों के कारण इन सभी स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Kolte Patil और Birlasoft सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1- EID PARRY (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में आय 12.2% और EBITDA 67% बढ़ा। मुनाफा 65% बढ़ा और मार्जिन बढ़कर 8.1% हुई
2- ASTRAZENECA PHARMA (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में आय 44% और EBITDA 5 गुना बढ़ा। मुनाफा 95% बढ़ा, मार्जिन बढ़कर 17.5% हुए
3- NBCC (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में आय करीब 17% और EBITDA 22% बढ़ा। मुनाफा 25% बढ़ा, मार्जिन भी बढ़कर 5% हुए
4- KOLTE-PATIL (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में आय 4 गुना बढ़कर 350 करोड़ रुपये हुई। कंपनी Q3 में घाटे से मुनाफे में आई। कंपनी को 37 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 26 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में मार्जिन 7.3% रही
5- BHEL (GREEN)
दामोदर वैली कॉर्पोरेशन से 6200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
6- JUPITER WAGONS (GREEN)
कंपनी को अंबुजा सीमेंट, ACC से 600 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। BCFCM रेक्स वैगन के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
7- BEML (GREEN)
कंपनी ने W/ STX इंजन फोर्ज के साथ करार किया। एडवांस्ड डिफेंस & मरीन इंजन सॉल्यूशन के लिए करार किया है
8- COFORGE (RED) MSCI UPDATES
MSCI में फरवरी समीक्षा का ऐलान हुआ। इसके अनुसार स्टॉक में दबाव दिख सकता है
9- PAYTM (RED)
MSCI में फरवरी समीक्षा का ऐलान हुआ। इसके अनुसार स्टॉक में दबाव दिख सकता है
10- COROMANDEL INTERNATIONAL (RED)
MSCI में फरवरी समीक्षा का ऐलान हुआ। इसके अनुसार स्टॉक में दबाव दिख सकता है
कंपनी ने 1950 का शॉर्ट टर्म बेस तोड़ा। इसमें अगला सपोर्ट 1910-1890 पर है
2- ABFRL (RED)
शेयर में 260 का अहम बेस पहले ही टूट गया है। शेयर में शॉर्ट बिल्डअप नजर आया
3- APL Apollo (RED)
शेयर अगस्त के बाद से सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। अगर 1370 के नीचे फिसला तो 1340 का रास्ता खुलेगा
4- Astral (RED)
इसमें इनवर्टेड फ्लैग का ब्रेकडाउन नजर आया। शेयर में 1382 पर अगला अहम सपोर्ट दिख रहा है
5- Birlasoft (RED)
शेयर की नवंबर 2023 के बाद से सबसे खराब क्लोजिंग हुई। बड़ी रेंज का ब्रेकडाउन देखने को मिला और शॉर्ट बिल्ड-अप नजर आया
6- CDSL (RED)
इसमें इनवर्टेड फ्लैग का बेयरिश पैटर्न नजर आया। एक्सचेंज से जुड़े सभी शेयरों में लॉन्ग कट रहे हैं
7- COLGATE (RED)
चार्ट पर निगेटिव क्रॉसओवर नजर आया। FMCG में सबसे तगड़ा ब्रेकडाउन दिखाई दिया
8- INDIAN HOTELS (RED)
शेयर में जून 2024 के बाद पहली बार 100 DEMA टूटा
9- Bharti Airtel (GREEN)
इसका अभी भी सबसे मजबूत स्ट्रक्चर बना हुआ है। पुट राइटर्स के हिसाब से 1680/1670 पर मजबूत बेस है
10- UPL (GREEN)
शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। लेकिन फिर भी केमिकल सेक्टर में सबसे मजबूत स्टॉक है। 620 के ऊपर शेयर में और मजबूती बढ़ेगी
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)