Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TATA POWER पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपन की सब्सिडियरी TPREL (टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी) का गुजरात सरकार के साथ 10,000 MW के रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट के लिए करार हुआ है। प्रोजेक्ट पर करीब 70,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
H.G. INFRA ENGINEERING पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। कंपनी 741 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट के लिए L-1 बिडर चुनी गई
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किये। डॉलर रेवेन्यू में गिरावट की आशंका के मुकाबले एक परसेंट की बढ़त देखने को मिली। इंफोसिस के नतीजों में रेवेन्यू में अनुमान से कम 1.2% का दबाव देखने को मिला। मुनाफे में 1.6% का दबाव रहा। इसकी वजह से आज आईटी शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS और TCS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) INFOSYS (GREEN)

    Q3 में CC आय 1% गिरकर 466.3 करोड़ डॉलर रही। Q3 में मार्जिन 21.22% से गिरकर 20.50% रहा


    2) TCS (GREEN)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। Q3 में TCS का मुनाफा 11058 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 60583 करोड़ रुपये रही

    3) TATA POWER (GREEN)

    सब्सिडियरी TPREL (टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी) का गुजरात सरकार के साथ करार हुआ। कंपनी ने 10,000 MW के रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। प्रोजेक्ट पर करीब 70,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा

    4) LIC (RED)

    LIC को 3,529 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। मुंबई के इनकम टैक्स विभाग से टैक्स नोटिस मिला

    5) RPSG VENTURES (GREEN)

    फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बोर्ड 17 जनवरी को बैठक करेगा

    6) BAJEL PROJECTS (GREEN)

    कंपनी को 487.64 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला

    7) BHANSALI ENGINEERING (GREEN)

    राजस्थान प्लांट में क्षमता विस्तार को पर्यावरण मंजूरी मिली। राजस्थान पर्यावरण अथॉरिटी से ABS क्षमता विस्तार को मंजूरी मिली। कंपनी 25,000 TPA ABS क्षमता विस्तार करेगी

    8) BHARAT WIRE ROPES (GREEN)

    ब्रिंकर कैपिटल डेस्टिनेशंस ट्रस्ट ने 4.15 लाख शेयर खरीदे। ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट इक्विटी ट्रस्ट ने 3.70 लाख शेयर खरीदे

    9) QUESS CORP (GREEN)

    कंपनी ने गुजरात टेक्निकल युनिवर्सिटी के साथ करार किया। स्किल डेवलपमेंट एंड एंप्लॉयमेंट जनरेशन के लिए करार किया

    10) NEWGEN SOFTWARE TECHNOLOGIES (GREEN)

    कंपनी के शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है

    Trade setup for today : निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    यतिन मोता की टीम

    1) WIPRO (GREEN)

    Q3 में TCS का मुनाफा 11058 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 60583 करोड़ रुपये रहा। TCS के बेहतर नतीजों के कारण आज IT शेयरों में तेजी संभव है

    2) HCL TECH (GREEN)

    Q3 में TCS का मुनाफा 11058 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 60583 करोड़ रुपये रहा। TCS के बेहतर नतीजों के कारण आज IT शेयरों में तेजी संभव है

    3) TATA STEEL (GREEN)

    NCLT ने मर्जर को मंजूरी दी

    4) H.G. INFRA ENGINEERING (GREEN)

    कंपनी 741 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट के लिए L-1 बिडर चुनी गई

    5) INDIAN OVERSEAS BANK (GREEN)

    ज्यादातर टेन्योर के लेंडिंग रेट्स में 0.05-0.10% की बढ़ोतरी की। बढ़ी हुई नई दरें 15 जनवरी से लागू होंगी

    6) CONCOR (Red)

    Q3 में एक्सिम वॉल्यूम सालाना आधार पर 8.25% बढ़ा, घरेलू वॉल्यूम 1.25% घटा। Q3 में वॉल्यूम 6.05% बढ़ा

    7) HUL (RED)

    PTI के मुताबिक महाराष्ट्र में कंपनी के प्रोडक्ट का FMCG डिस्ट्रीब्यूटर विरोध करेंगे

    8) CAPACITE INFRAPROJECTS (GREEN)

    कंपनी ने QIP के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाये

    9) TARC (GREEN)

    कंपनी ने नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया

    10) MACROTECH (GREEN)

    जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। लक्ष्य 1,290 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।