Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: बाजार अब डाउनस्लोपिंग ट्रेंडलाइन के रजिस्टेंस पर दिख रहा है जो 21725 के आसपास है। बुधवार को 21,500 के स्तर पर एक गलत निगेटिव ब्रेकआउट दिखाने के बाद, निफ्टी के निकट अवधि में 21,750-21,850 के ऊपरी स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। अगर निफ्टी 21,850 की बाधा से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है

अपडेटेड Jan 12, 2024 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 11 जनवरी को गिरकर 0.86 हो गया जो पिछले सत्र में 1.06 था।

Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स 11 जनवरी को डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन (21,725 के आसपास 11 जनवरी को दिन का उच्चतम स्तर) से ऊपर जाने में विफल रहा। हालांकि इसमें हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन देखने को मिला। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोटे तौर पर निफ्टी के तब तक सीमित रहने की संभावना है जब तक कि यह 21,725-21,750 के स्तर से नीचे नहीं जाता। अगर निफ्टी 21,500 अंक के सपोर्ट को बनाए रखते हुए इस रजिस्टेंस को पार कर जाता है तो फिर इसमें 21,834 के रिकॉर्ड हाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

11 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 63.5 अंक बढ़कर 71,721 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28.5 अंक बढ़कर 21,647 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया क्लोजिंग, ओपनिंग स्तर से नीचे हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से यह पैटर्न तत्काल रजिस्टेंस के नीचे बाजार में रेंजबाउंड कारोबार होने का संकेत देता है। बाजार अब डाउनस्लोपिंग ट्रेंडलाइन के रजिस्टेंस पर दिख रहा है जो 21725 के आसपास है। उनका मानना है कि बुधवार को 21,500 के स्तर पर एक गलत निगेटिव ब्रेकआउट दिखाने के बाद, निफ्टी के निकट अवधि में 21,750-21,850 के ऊपरी स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। अगर निफ्टी 21,850 की बाधा से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए 21,590 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,659 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,738 और 21,789 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,605 फिर 21,574 और 21,523 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,477 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,709 और 47,871 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,283 फिर 47,183 और 47,021 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 21,700 की स्ट्राइक पर 2.75 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.7 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

21,600 की स्ट्राइक पर 2.2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

58 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 58 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Delta Corp, HDFC Asset Management Company, Gujarat Gas, Torrent Pharmaceuticals और Mahanagar Gas के नाम शामिल हैं।

23 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ABB India, Zee Entertainment Enterprises, PVR INOX, InterGlobe Aviation और Ciplaके नाम शामिल हैं।

44 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Polycab India, BHEL, Tata Communications, Petronet LNG और GMR Airports Infrastructure के नाम शामिल हैं।

57 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 57 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Bajaj Auto, Birlasoft, Exide Industries, Indus Towers और Coforge के नाम शामिल हैं।

मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' कॉल के साथ शुरू की कवरेज, 3% भागा ये IT स्टॉक, क्या है आपके पास?

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 11 जनवरी को गिरकर 0.86 हो गया जो पिछले सत्र में 1.06 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।