Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TATA POWER पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपन की सब्सिडियरी TPREL (टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी) का गुजरात सरकार के साथ 10,000 MW के रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट के लिए करार हुआ है। प्रोजेक्ट पर करीब 70,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 9:49 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
H.G. INFRA ENGINEERING पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। कंपनी 741 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट के लिए L-1 बिडर चुनी गई

Top 20 Stocks Today- TCS ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किये। डॉलर रेवेन्यू में गिरावट की आशंका के मुकाबले एक परसेंट की बढ़त देखने को मिली। इंफोसिस के नतीजों में रेवेन्यू में अनुमान से कम 1.2% का दबाव देखने को मिला। मुनाफे में 1.6% का दबाव रहा। इसकी वजह से आज आईटी शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS और TCS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INFOSYS (GREEN)

Q3 में CC आय 1% गिरकर 466.3 करोड़ डॉलर रही। Q3 में मार्जिन 21.22% से गिरकर 20.50% रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें