Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NFL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q2 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई। Q2 में आय 5,655.4 करोड़ रुपये से घटकर 4,390.4 करोड़ रुपये रही। Q2 में 87.1 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 12.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 9:25 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Metropolis पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 2170 पर मजबूत सप्लाई जोन कायम दिख रहा है। अच्छे तिमाही नतीजों से शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- कच्चा तेल ढलान पर नजर आ रहा है। एक दिन में क्रूड 2.50% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $72 के नीचे फिसला। WTI का भाव $69 के नीचे फिसला। ट्रंप की जीत के बाद से दाम करीब 6% गिरे। चीन के अनुमान कम राहत पैकेज ने भी दबाव बनाया। बाजार को चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद कम है। डॉलर में तेजी ने भी कीमतों पर दबाव बनाया है। लिहाजा आज तेल, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ASIAN PAINTS और CUMMINS INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) NMDC (RED)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 4,014 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,919 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें