Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- PTC INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि SAFRAN एयरक्राफ्ट इंजन के साथ कंपनी ने करार किया है। LEAP इंजन कास्टिंग पार्ट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार हुआ। कंपनी इंजन डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर है
Top 20 Stocks Today-ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 17% से ज्यादा घटकर 795 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा। मार्जिन पर तगड़ी मार देखने को मिली। लिहाजा आज ग्रासिम के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PTC INDUSTRIES और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी संभव है
2. INFOSYS (Green)
बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी संभव है
3. PTC INDUSTRIES (Green)
कंपनी ने SAFRAN एयरक्राफ्ट इंजन के साथ करार किया। LEAP इंजन कास्टिंग पार्ट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार हुआ। कंपनी इंजन डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर है
4. GMM PFAUDLER (Green)
प्रोमोटर पटेल परिवार 4.19 लाख शेयर खरीदेगा। पटेल परिवार 1700/शेयर के भाव पर 4.19 लाख शेयर खरीदेगा
5. PVR (Green)
टाइगर-3 ने महज दो दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। टाइगर-3 का ग्रैंड ओपनिंग से शेयर में तेजी संभव है
6. KALYAN JEWELLERS (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंपनी की आय 3473 करोड़ रुपये से बढ़कर 4415 करोड़ रुपये रही
7. RVNL (Green)
कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 311 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
8. IDFC (Green)
IDFC और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग के बैंक में मर्जर को मंजूरी। PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) से मर्जर को मंजूरी मिली
9. DCM SHRIRAM INDUSTRIES (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंपनी की आय 526 करोड़ रुपये से बढ़कर 573 करोड़ रुपये रही
10. ISGEC HEAVY ENGINEERING (Green)
Q2 में कंपनी का मुनाफा 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 64 करोड़ रुपये रहा
सालाना आधार पर Q2 में आय 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 279 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा
2-MANAPPURAM FINANCE (Green)
सालाना आधार पर Q2 में आय 1696 करोड़ रुपये से बढ़कर 2157 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 409 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये रहा
3-NARAYANA HRUDAYALA (Green)
सालाना आधार पर Q2 में आय 1141 करोड़ रुपये से बढ़कर 1305 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 169 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा
4-GRASIM INDUSTRIES (Green)
Q2 में आय 6442 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 6312 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Q2 में मुनाफा 795 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 721 करोड़ रुपये का अनुमान था
5-SHRIRAM PROPERTIES (Green)
Q2 में कंपनी का ऑपरेशनल प्रदर्शन अच्छा रहा। सालाना आधार पर Q2 में वॉल्यूम 14% बढ़ा, कलेक्शन 37% बढ़ा
6. KALYAN JEWELLERS (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंपनी की आय 3473 करोड़ रुपये से बढ़कर 4415 करोड़ रुपये रही
7. RVNL (Green)
कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 311 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
8. IDFC (Green)
IDFC और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग के बैंक में मर्जर को मंजूरी। PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) से मर्जर को मंजूरी मिली
9. DCM SHRIRAM INDUSTRIES (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंपनी की आय 526 करोड़ रुपये से बढ़कर 573 करोड़ रुपये रही
10. ISGEC HEAVY ENGINEERING (Green)
Q2 में कंपनी का मुनाफा 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 64 करोड़ रुपये रहा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)