D-Mart Share Price: डी-मार्ट (D-Mart) की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों को रिच वैल्यूएशन, तेज प्रतिस्पर्धा और मार्जिन दबाव ने पिछले एक साल में 8 प्रतिशत नीचे गिरा दिया है। लेकिन मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) और एन जयकुमार (N Jayakumar) जैसे जाने-माने निवेशक इसे लेकर बहुत ज्यादा बुलिश हैं। केला ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "डी-मार्ट की सफलता भारतीय कैपिटल मार्केट में सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक है। अगर किसी ने भी आईपीओ में और लिस्टिंग के बाद स्टॉक खरीदा था तो उसने बहुत पैसा कमाया होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि डी-मार्ट के पिछले 12 महीने के प्रदर्शन को देखना और यह निष्कर्ष निकालना अनुचित है कि यह एक अच्छी कंपनी नहीं है। "हर कंपनी कंसोलिडेशन और कम रिटर्न के दौर से गुजरती है। मेरा मानना है कि डी-मार्ट भी इसी दौर से गुजर रही हो सकती है।"
Prime Securities के एन जयकुमार का मानना है कि ऐसे बड़े बिजनेस के स्टॉक में खरीदारी के लिए कंसोलिडेशन एक बेहतरीन समय होता है। उन्होंने कहा, ''डी-मार्ट अगले साल एक बड़ा धमाका कर सकता है।'' "डी-मार्ट का प्रत्येक स्टोर सफलता की कहानी गढ़ रहा है। देश भर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।"
हालिया प्रदर्शन खराब क्यों रहा?
सामान्य माल और परिधान जैसे उच्च मार्जिन वाले उत्पादों की बिक्री कम होने के कारण एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मार्जिन पर दबाव नजर आया है। कंपनी को अपने परिधान बिजनेस (apparel business) में Zudio का संचालन करने वाली ट्रेंट (Trent) जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 2017 से 7-9 प्रतिशत पर स्थिर बना हुआ है।
Indiacharts के रोहित श्रीवास्तव ने कहा, "D-Mart कोई रिलेटिव स्ट्रेंथ या मोमेंटम नहीं दिखा रहा है। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो हम स्टॉक पर ध्यान दे सकते हैं।"
पिछले पांच वर्षों में डी-मार्ट की कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 23 प्रतिशत रही है। जबकि इसकी कंपाउंडेड मुनाफा ग्रोथ 25 प्रतिशत रही है। राधाकिशन दमानी के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल ही में कटारग्राम, गुजरात में अपना 338वां स्टोर खोला। जिससे वित्त वर्ष 2020 में रही स्टोर की संख्या 214 से बढ़कर H1FY24 में 336 हो गई।
केला ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन स्टोरी है। हमें भाई साब (दमानी) को व्यक्तिगत रूप से इतनी अच्छी तरह से जानने पर भी गर्व है। मुझे लगता है कि यह भारत की सबसे अच्छी, सुशासित कंपनी है। इतने कम समय में सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनी है।"
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने Q2FY24 में 623.35 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया। जो कि सालाना आधार पर 9.09 प्रतिशत कम है। इसी अवधि में कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 18.66 प्रतिशत बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि 2017 में सूचीबद्ध होने के बाद से डीमार्ट के शेयरों ने 500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)