Buzzing Stocks : पीवीआर आईनॉक्स, Wipro और Grasim Ind के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं, जानें वजह

PVR INOX एक मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी है। इसने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में छह-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मैसन आईनॉक्स शुरू किया है। कंपनी ने उत्कल कनिका गैलेरिया मॉल, भुवनेश्वर, ओडिशा में चार-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है। इसके साथ ही पीवीआर आईनॉक्स अब सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी बन गई है

अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
ASK Automotive 15 नवंबर को अपने इक्विटी शेयरों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेगी। इसका इश्यू प्राइस 282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Buzzing Stocks: आज मंगलवार 14 नवंबर को दिवाली बालिप्रतिपदा के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं। लेकिन निवेशकों की जानकारी के लिए यहां पर 10 ऐसे स्टॉक्स दिये गये हैं जिनमें अगले ट्रेडिंग सेशन में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। कल जिन 10 स्टॉक्स में हलचल रहेगी इसमें पीवीआ आयनॉक्स का शेयर शामिल है जिसने अपने मल्टीप्लेक्स की संख्या में वृद्धि की है। इसके अलावा बायोकॉन की सहायक कंपनी की इंग्लैंड में दवा बिक्री की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही कल जोरदार एक्शन दिखाने वाले शेयरों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, विप्रो, रेल विकास निगम और एशियन पेंट्स सहित अन्य स्टॉक्स शामिल हैं।

    PVR INOX

    मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में छह-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स मैसन आईनॉक्स खोला है। इसके अलावा उत्कल कनिका गैलेरिया मॉल, भुवनेश्वर, ओडिशा में चार-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है। इन लॉन्च के साथ, पीवीआर आईनॉक्स अब 114 शहरों (भारत और श्रीलंका) में 359 जगहों पर 1,711 स्क्रीन के साथ सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी बन गई है।

    Biocon


    सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) को यूके में मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से Aflibercept के बायोसिमिलर YESAFILI की बिक्री के लिए मंजूरी मिल गई है। YESAFILI एक ऑप्थैलमोलॉजी प्रोडक्ट है जिसका उपयोग आंखों के उपचार में किया जाता है। सितंबर में, YESAFILI को यूरोपीय संघ के लिए European Commission (EC) से बिक्री की मंजूरी प्राप्त हुई थी।

    IDFC FIRST Bank

    बैंक ने कहा कि उसे आईडीएफसी और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में विलय की प्रस्तावित कम्पोजिट स्कीम के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बैंक को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से अनापत्ति पत्र और बीएसई से नो एडवर्स ऑब्जर्वेशन पत्र भी प्राप्त हुआ।

    Wipro

    आईटी सेवा कंपनी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी डिजाइनिट टोक्यो कंपनी लिमिटेड ( Designit Tokyo Co. Ltd) को स्वेच्छा से 13 नवंबर से डीलिक्विडेट कर दिया गया है।

    Rail Vikas Nigam

    रेलवे कंपनी को मध्य रेलवे से तीसरी लाइन के संबंध में धाराकोह मरामझिरी सेक्शन में निर्माण कार्य, पत्थर गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक लिंकिंग और साइड ड्रेन रिटेनिंग के लिए काम मिला है। इस प्रोजेक्ट की लागत 311.18 करोड़ रुपये है।

    Stock market holiday today: दिवाली-बालिप्रतिपदा के अवसर पर आज बंद रहेंगे बीएसई और एनएसई

    Asian Paints

    कंपनी ने खंडाला प्लांट की मूल स्थापित उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 4 लाख किलो लीटर प्रति वर्ष कर दिया गया है। स्थापित क्षमता में वृद्धि के लिए कंपनी द्वारा 385 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

    Grasim Industries

    आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए स्टैंडअलोन मुनाफे में 17.6 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ 795 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। केमिकल कारोबार में कमी और विस्कोस में धीमी ग्रोथ के कारण रेवन्यू सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत घटकर 6,442 करोड़ रुपये रह गया

    ASK Automotive

    ऑटो सहायक कंपनी 15 नवंबर को अपने इक्विटी शेयरों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेगी। इसका इश्यू प्राइस 282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयरों के आवंटन की तारीख 10 नवंबर थी।

    GMM Pfaudler

    प्रोमोटर पटेल परिवार Pfaudler Inc. से GMM Pfaudler में 1 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी कि 4.49 लाख इक्विटी शेयरों को 1,700 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगा।

    PTC Industries

    पीटीसी इंडस्ट्रीज और सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन, एयरो इंजन में फ्रांसीसी ग्लोबल लीडर कंपनी ने LEAP इंजन कास्टिंग पार्ट्स के लिए औद्योगिक सहयोग के लिए एक बहु-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पीटीसी इंडस्ट्रीज सफ्रा विमान इंजनों के लिए टाइटेनियम-कास्टिंग पार्ट्स का उत्पादन करेगी।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Nov 14, 2023 9:27 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।