Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HDFC BANK पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि FTSE की छमाही रिव्यू के तहत आज एडजेस्टमेंट देखने को मिलेगा। FTSE 3 ट्रांच में बैंक का वेटेज बढ़ाएगा। बैंक में $65 करोड़ का निवेश आ सकता है। इसके चलते इसमें मोमेंटम नजर आ सकता है

अपडेटेड Sep 15, 2023 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
ASIAN PAINTS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ब्रेंट का भाव $94 के पार निकला लिहाजा शेयर दबाव देखने को मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में उबाल बढ़ता हुआ नजर आया है। क्रूड का भाव पिछले साल नवंबर के बाद पहली बार 94 डॉलर के पार निकल गया है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और ASIAN PAINTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HDFC BANK (GREEN)

    FTSE की छमाही रिव्यू के तहत आज एडजेस्टमेंट होगा। FTSE 3 ट्रांच में बैंक का वेटेज बढ़ाएगा। बैंक में $65 करोड़ का निवेश आ सकता है


    2) AIA ENGINEERING (GREEN)

    FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा। कंपनी में $3 करोड़ का निवेश आ सकता है

    3) SYNGENE (GREEN)

    FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा। कंपनी में $2 करोड़ का निवेश आ सकता है

    4) NMDC STEEL (GREEN)

    FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा। कंपनी में $1 करोड़ का निवेश आ सकता है

    5) DATA PATTERNS (GREEN)

    FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा। कंपनी में $1 करोड़ का निवेश आ सकता है

    6) APAR INDUSTRIES (GREEN)

    FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शेयर शामिल होगा। कंपनी में $1 करोड़ का निवेश आ सकता है

    7) SIYARAM SILK MILLS (GREEN)

    कंपनी 650 रुपये की जगह 720 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी

    8) SEQUENT SCIENTIFIC (GREEN)

    बोर्ड ने ठाणे के API प्लांट की बिक्री की मंजूरी दी

    9) STRIDES PHARMA SCIENCE (GREEN)

    Dolutegravir दवा को US FDA से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

    10) INDIAN HOTELS (GREEN)

    फ्रैंकफर्ट में Taj Hotel Hessischer HOF से करार हुआ। 2025 में होटल फिर से शुरू होने की उम्मीद है

    Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-ASIAN PAINTS (Red)

    ब्रेंट का भाव $94 के पार निकला। शेयर दबाव देखने को मिल सकता है

    2-BERGER PAINTS (Red)

    ब्रेंट का भाव $94 के पार निकला। शेयर दबाव देखने को मिल सकता है

    3-BPCL (Red)

    ब्रेंट का भाव $94 के पार निकला। शेयर दबाव देखने को मिल सकता है

    4-HPCL (Red)

    ब्रेंट का भाव $94 के पार निकला। शेयर दबाव देखने को मिल सकता है

    5-INDIA PESTICIDES (Red)

    सुधा अग्रवाल ने 14 सितंबर को 7.85 लाख शेयर बेचे हैं

    6- GMM PFAUDLER (Green)

    कंपनी प्रोफेशनल मिक्सिंग इक्विपमेंट इंक में 100% हिस्सा खरीदेगी। कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी 100% हिस्सा खरीदेगी

    7-PRUDENT CORPORATE (Green)

    कॉरपोरेट एजेंट के रूप में काम करने के लिए IRDAI की मंजूरी मिली

    8- GUFIC BIO (Green)

    Omadacycline Tosylate के Freeze Dried पेटेंट को मंजूरी मिली। कंपनी को 20 साल के लिए पेटेंट मिला। पेटेंट की अवधि अप्रैल 2021 से लागू हुई

    9- CG POWER (GREEN)

    आज इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है

    10- TITAGARH RAIL (GREEN)

    एचएसबीसी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।