Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ONGC पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स 4,250 रुपये/टन से बढ़कर 7,100 रुपये/टन किया है। इसके साथ ही डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई। स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से बढ़ाकर 5.50 रुपये/लीटर की है

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
JSW ENERGY पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि 345 रुपये/शेयर के भाव पर GQG पार्टनर्स ने 1.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 4250 रुपए प्रति टन से बढ़कर 7100 रुपए प्रति टन हुआ। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी भी साढ़े 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ी। वहीं, ATF पर 2 रुपए की एक्सपोर्ट ड्यूटी फिर से लगी। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और JSW ENERGY सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. INFOSYS (Green)

कंपनी को लिबर्टी ग्लोबल से ऑर्डर मिला। अगले 5 सालों के लिए लिबर्टी ग्लोबल से $160 करोड़ का ऑर्डर मिला


2. HCL TECH (Green)

कंपनी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करार किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार हुआ। कंपनी 2019 से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर है

3. ONGC (Red)

क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया। विंडफॉल टैक्स 4,250 रुपये/टन से बढ़कर 7,100 रुपये/टन किया है। डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से बढ़ाकर 5.50 रुपये/लीटर की है। ATF पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 2 रुपये/लीटर की

4. OIL INDIA (Red)

क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया। विंडफॉल टैक्स 4,250 रुपये/टन से बढ़कर 7,100 रुपये/टन किया है। डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से बढ़ाकर 5.50 रुपये/लीटर की है। ATF पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 2 रुपये/लीटर की

5. BHARAT DYNAMICS (Green)

भारतीय सेना भारतीय निर्माताओं से 7300 करोड़ रुपये के हथियार खरीदेगी। ड्रोन, काउंटर ड्रोन, सिम्युलेटर आदि हथियार खरीदेगी

6. ZEN TECHNOLOGIES (Green)

भारतीय सेना भारतीय निर्माताओं से 7300 करोड़ रुपये के हथियार खरीदेगी। ड्रोन, काउंटर ड्रोन, सिम्युलेटर आदि हथियार खरीदेगी

7. INTERGLOBE AVIATION (Red)

कंपनी के शेयरों में LARGE TRADE होते हुए दिखाई दिये हैं

8. VODAFONE IDEA (Red)

शेयर में आज दबाव में कारोबार होने की आशंका है

9. BAJAJ HEALTHCARE (Red)

सालाना आधार पर Q1 में 12 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q1 में आय 164 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये रही

10. HINDUSTAN COPPER (Red)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 57 करोड़ रुपये से घटकर 47 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 127 करोड़ रुपये से घटकर 93 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 36.3% से घटकर 25.1% रही

Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1-JSW ENERGY (Green)

GQG पार्टनर्स ने 345 रुपये/शेयर के भाव पर 1.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

2-GMR AIRPORT (Green)

सालाना आधार पर Q1 में घाटा 137 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 40% बढ़ी। आय 1,439 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,018 करोड़ रुपये रही

3-ARMAN FINANCIAL (Green)

सालाना आधार पर Q1 में आय 79 करोड़ रुपये से बढ़कर 149 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये रहा

4-COFFEE DAY (Green)

सालाना आधार पर Q1 में 17 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q1 में आय 18% बढ़ी। आय 211 करोड़ रुपये से बढ़कर 247 करोड़ रुपये रही

5-MCLEOD RUSSEL (Red)

सालाना आधार पर Q1 में घाटा 38 करोड़ रुपये से बढ़कर 73 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 230 करोड़ रुपये से घटकर 226 करोड़ रुपये रही

6-SENCO GOLD (Green)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 23% बढ़ा। मुनाफा 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय 30% बढ़ी। आय 1,007 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,304 करोड़ रुपये रही

7-HINDALCO (Red)

चीन में कमजोर संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

8-VEDANTA (Red)

चीन में कमजोर संकेतों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

9-DOLLAR IND. (Red)

Q1 में कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है

10-CHENNAI PETRO (Red)

स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी लगने से शेयर में दबाव की आशंका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।