Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : हाल ही में आई गिरावट के बाद अब आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद दिख रही है। 14 अगस्त को निफ्टी भी डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के ऊपर बंद हुआ था। अब अगर निफ्टी 50-डे ईएमए को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह 19000 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है। वहीं, अगर ये 19250 पर स्थित 50-डे ईएमए को बनाए रखने में सफल रहता है तो फिर इसमें 19500-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है
Trade setup : 14 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2324.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1460.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup : 14 अगस्त को आखिरी कारोबारी घंटे में निफ्टी में जोरदार रिवरी देखने को मिली। भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में निफ्टी दिन की गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के टेक्निकल सेटअप से इस बात के संकेत मिलते हैं कि आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में एक बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी दिन के निचले स्तर से 177 अंक रिकवर हुआ था। कारोबार के अंत में ये 6 अंक की तेजी लेकर 19435 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार के बुलिश कैंडलस्टिक का गठन किया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से, यह पैटर्न हाई वेव जैसे कैंडल पैटर्न के गठन का संकेत देता है। आम तौर पर अच्छे करेक्शन या तेजी के बाद इस तरह के हाई वेव का बनना ट्रेंड में बदलाव का संकेत माना जाता। हाल ही में आई गिरावट के बाद अब आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद दिख रही है।
14 अगस्त को निफ्टी भी डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के ऊपर बंद हुआ था। अब अगर निफ्टी 50-डे ईएमए को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह 19000 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है। वहीं, अगर ये 19250 पर स्थित 50-डे ईएमए को बनाए रखने में सफल रहता है तो फिर इसमें 19500-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19307 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19258 और 19178 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19466 फिर 19515 और 19594 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43860 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43757 और 43591 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44193 फिर 44296 और 44463 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 19600 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 28.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19400 की स्ट्राइक पर 90.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें UltraTech Cement, Torrent Pharma, Power Grid Corporation of India, Britannia Industries और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
32 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 32 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Coforge, NMDC, Reliance Industries, Polycab India और Divis Laboratories के नाम शामिल हैं।
68 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 68 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें India Cements, ABB India, Laurus Labs, Granules India,Tata Power Company और Maruti Suzuki के नाम शामिल हैं।
51 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 51 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Muthoot Finance, City Union Bank, SAIL, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC) और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।
34 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें PFC, Zee Entertainment Enterprises, Balkrishna Industries, LTIMindtree और Hero MotoCorp के नाम शामिल हैं।
14 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2324.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1460.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
16 अगस्त को NSE पर 9 स्टॉक गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), बलरामपुर चीनी मिल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।